रायपुर. आज 8 मार्च को देशभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नाबार्ड ने बेहतर काम करने वाली महिलाओं का सम्मान किया है. जिन महिलाओं ने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर भूमिका निभाई नाबार्ड ने उनके कार्यों की सराहना भी किया है. इस कार्यक्रम में बस्तर के बिहड़ों से आई महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किया है.

बस्तर के बिहड़ों की महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे बस्तर जैसे दुरस्थ अंचलों में लोगों को रोजगार के लिए जागरूक कर रही है. लोगों को लगता है कि महुआ सिर्फ नशे का ही समान है, लेकिन उस माध्यम से आज काफी चीजे बनाई जा रही है. जो बिल्कुल भी नुकसानदायक नहीं है. इसके साथ ही राज्य के अलग- अलग क्षेत्र से आई महिलाओं ने भी मंच के माध्यम से अपने अनुभव साझा किया है. महिला स्व.सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को जोड़कर रोजगार के बेहतर अवसर दिए जा रहे है.

वहीं, नाबार्ड के सीजीएम डॉ. डी रविंद्र ने कहा कि सुदूर अंचलों की महिलाएं इतने बेहतर तरीके से काम कर रही है. जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. आज उनके प्रोडक्ट विदेशों तक पहुंच रहे हैं. ग्रामीण अंचलों में बेहतर काम करने वाली महिलाओं का आज सम्मान किया गया. हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी करते है.