प्रयागराज. International Yoga Day 2024: पूरे विश्व में आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि मनुष्य का सबसे पहला सुख निरोगी काया.
दरअसल, प्रयागराज के भारत स्काउट एंड गाइड कॉलेज, ममफोर्डगंज में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजितय किया गया है. जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. उन्होंने X पर लिखा, ”करें योग, रहें निरोग. आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रयागराज में विभिन्न आसनों के माध्यम से योगाभ्यास किया. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में भारत ने योग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान पायी है.”
डिप्टी सीएम ने आगे कहा है, ”योग के माध्यम से सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा मिल रहा है. शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए योग बेहद फायदेमंद है. यह शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांत करने में मदद करता है.”
डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विश्व योग दिवस ये पूरे भारत ही नहीं, पूरी दुनिया का कार्यक्रम हो गया है. पूरी दुनिया इसका इस्सा बन रही है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि योगी दिवस केवल योग दिवस के लिए नहीं है… ये शरीर के स्वास्थ्य के लिए है. बहुत पहले से हम लोग सुनते आ रहे हैं कि ”पहला सुख निरोगी काया. दूजा सुख घर में हो माया, तीजा सुख सुत आज्ञाकारी, चौथा सुख सुलक्षणा नारी.”
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संसार का पहला सुख है निरोगी काया. निरोगी काया के लिए योग, ध्यान, व्यायाम करना हर मानव का धर्म है. प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर कहा कि अब 2025 के कुंभ में अब देरी नहीं है. कुंभ 2025 के आयोजन में कोई कमी नहीं रहेगी. जहां उपचुनाव होने जा रहा वहां कमल खिलेगा. पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक