सत्यपाल राजपूत, रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के भोरदेव मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. पर्यटन विभाग के प्रबंध संचालक अनिल साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के भोरमदेव से भी दुनिया को भारत योग सिखाएगा. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदर्शन के लिए देश में चिन्हांकित 75 स्थलों में भोरमदेव भी शामिल है.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, मंत्री मोहम्मद अकबर कवर्धा में शामिल होंगे. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के सहयोग से यह आयोजन होगा. पर्यटन विभाग के प्रबंध संचालक अनिल साहू ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा इस साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के 75 चिन्हांकित ऐतिहासिक, पर्यटन और धार्मिक महत्व के स्थानों पर योग प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. इनमें से छत्तीसगढ़ के भोरमदेव मंदिर का चयन किया गया है.

इस साल का थीम योगा फॉर ह्यूमनिटी
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के सहयोग से यह आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सामान्य सभा में वर्ष 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था, तब से हर साल पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योगा फॉर ह्यूमनिटी रखी गई है.