दिल्ली. देश में भले ही इंटरनेट यूजर्स की काफी तादाद हो लेकिन इंटरनेट स्पीड को लेकर देश में हालत बेहद खराब है. ये खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है.
इंटरनेट स्पीड पर रिसर्च करने वाली फर्म Ookla ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें कंपनी ने इस बात का खुलासा किया है.भारत में भले ही इंटरनेट प्लान पड़ोसी देशों के मुकाबले सस्ते हों लेकिन इंटरनेट स्पीड के मामले में हम सबसे पीछे हैं.
मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के क्षेत्र में सितंबर, 2019 में भारत 128वें स्थान पर रहा. जो कि श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे है. साउथ कोरिया में लोगों को सबसे तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है. एयरटेल भारत के 11 बड़े शहरों में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड देने वाला प्रोवाइडर साबित हुआ है.