प्रमोद निर्मल, मानपुर (राजनांदगाव)- आपरेशन कमांड सेंटर मानपुर में आज लोकसभा निर्वाचन कार्य सुरक्षित और शांन्तिपूर्ण संपादन के लिए अंतर्राज्यीय मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में गढ़चिरोली, कांकेर व बालोद पुलिस के व ITBP के वरिष्ठ अधिकारी व समस्त थाना प्रभारी शामिल हुए.

मीटिंग में नक्सलियों के विरुद्ध आसूचना संकलन व आपस मे बेहतर संचार व संवाद पर सहमति बनाई गई. सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध आसूचना आधारित संयुक्त आपरेशन व एरिया डोमिनेशन की रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही सीमा से लगी सड़कों से अवैध सामग्री के आवागमन को रोकने बेहतर तालमेल और सूचना साझा करने की चर्चा की गई.

आईटीबीपी व जिला बल के ये अफसर रहे मौजूद

मीटिंग में बालोद पुलिस के एएसपी दौलतराम पोर्ते, कांकेर से एएसपी पखांजुर राजेन्द्र जायसवाल, एसडीओपी भानुप्रतापपुर अमोलक ढिल्लन, एसडीओपी पखांजुर मयंक तिवारी, आईटीबीपी से उप सेनानी सुनील यादव व किशन चंद व गढ़चिरोली से समस्त सीमावर्ती थाना प्रभारी समेत अनुभाग मानपुर व चौकी के सभी अधिकारी व थाना प्रभारी शामिल हुए.

संयुक्त ऑपरेशन के जरिये नक्सलवाद पर रोकथाम की कवायद

पुलिस अधीक्षक राजनादगांव के निर्देशन में मीटिंग का संचालन एसडीओपी मानपुर आकाशराव गिरेपुन्जे, डीएसपी ऑप्स रमेश एरेवार व एसडीओपी अम्बागढ़ चौकी शैलेन्द्र पांडेय द्वारा किया गया. बता दें कि मानपुर क्षेत्र महाराष्ट्र और बस्तर के मध्य बसा हुआ है. ऐसे में इलाके की बसाहट इस क्षेत्र को महाराष्ट्र व बस्तर के मध्य जंगसन के तौर पर दरसाती है. यही वजह है कि माओवादियों के लिए ये क्षेत्र महफूज ठिकाना भी है.

बहरहाल ये बैठक काफी मायनो में अहम मानी जा रही है. आगामी चुनाव के दरमियान नक्सल वारदातों के रोकथाम हेतु बस्तर, महाराष्ट्र व पड़ोसी जिलों की फौज के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न कराने की दिशा में पुलिस काम कर रही है.