शब्बीर अहमद, भोपाल/इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी फैजान से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रदेश में आतंकियों को पकड़ने वाले एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के तेज तर्रार अफसर टारगेट पर थे। फैजान कोलकाता, कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में रुक चुका था। पिछले कुछ साल में एमपी में PFI, HUT, अल सुफा, JMB, ISIS नेटवर्क ध्वस्त कर चुका है। फैजान से पूछताछ में कई और संदिग्धों के नाम सामने आए है। फिलहाल फैजान को हथियार उपलब्ध करवाने वालों की तलाश जारी है।

गुरुवार को खंडवा से तड़के सुबह 04 बजे एटीएस ने कार्रवाई करते हुए इंडियन मुजाहिदीन (IM) के आतंकी फैजान को पकड़ा है। आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार हुआ फैजान शेख देखा जाए तो लेथ मशीन पर काम करने वाला मामूली सा दिखने वाला शख्स है। लेकिन उसके मंसूबे दहला देने वाले हैं। इंडियन मुजाहिदीन के कुख्यात आतंकी यासीन और उसके भाई रियाज भटकल को अपना हीरो मानता था और उसकी तरह आतंकी राह पर चलना चाहता था। वह भटकल से इस तरह प्रेरित था कि कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में रहने वाले यासीन व रियाज के घर भी जा चुका है। फैजान प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े रकीब कुरैशी का खास था। ये युवाओं को बरगलाकर अपना आतंकी नेटवर्क खड़ा करना चाहते थे।

यह भी पढ़ें: आतंकी फैजान को हिरासत में लेते CCTV आया सामने: ATS की टीम ने खंडवा में दी थी दबिश, आतंकी संगठन सिमी से जुड़े तार  

फैजान के परिवार में मात-पिता व एक भाई है। पिता की जूनी इंदौर लाइन पर लेथ मशीन की दुकान है। उसी में फैजान काम करता है। वहीं रकीब आईएसआईएस संगठन से जुड़ा है। फैजान व रकीब दोनों की जेहादी मानसिकता थी। फैजान के बारे में क्षेत्र के लोग बताते हैं कि वह सायको किस्म का हैं। वह आतंकी रियाज भटकल को हीरो मानता है। इसीलिए वह रियाज के कर्नाटक स्थित घर तक भी जा चुका है। वहां उसका घर देखा और उसके बारे में जानकारी भी ली। फैजान भटकल के आतंकी संगठन आईएम से जुड़कर उसकी तरह दहशत फैलाना चाहता था।

यह भी पढ़ें: इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी 5 दिनों की रिमांड पर: हमलों और नेटवर्क को लेकर पूछताछ करेगी ATS टीम, CM मोहन ने एमपी पुलिस को दी बधाई

एनआईए की टीम मई 2023 में जब आतंकी नेटवर्क की छानबीन करने खंडवा आई थी, तब फैजान से भी शक पर पूछताछ की थी। दरअसल, फैजान इंटेलीजेंस की नजर में था। सोशल मीडिया व इंटरनेट पर चल रही उसकी गतिविधियों को देख उसके डिजिटल साक्ष्य जुटाए। फिर फैजान को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: MP ATS को मिली बड़ी कामयाबी: गिरफ्तार आतंकी अजमल कसाब की तरह करना चाहता था हमला! निशाने पर थे सुरक्षा बल

फैजान के पास से एटीएस को कई सामान बरामद हुए है। जिसमें भारी मात्रा में आईएम, आईएसआईएस और अन्य आतंकी संगठनों का जिहादी साहित्य, फोन, 01 पिस्तौल, 05 जिंदा कारतूस और सिमी सदस्यता के फॉर्म मिले हैं। इसके साथ ही जब्त मोबाइल और डिजिटल डिवाइस में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा के जिहादी साहित्य, वीडियो मिले हैं।

यह भी पढ़ें: CM डॉ मोहन ने पुलिस को दी बधाईः बोले- आतंकी संगठन देश के लिए खतरा, हर चुनौती से निपटने पुलिस सक्षम

5 दिन की रिमांड पर आतंकी

मध्य प्रदेश एटीएस की टीम ने गुरुवार को आतंकी फैजान को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने भी ATS की मांग को मानते हुए रिमांड दे दी है। एटीएस की टीम आतंकी हमलों और नेटवर्क को लेकर पूछताछ में जुटी हुई। जिसमें और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m