हेमंत शर्मा, रायपुर. सूने मकानों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय पत्थर गिरोह के एक फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस ने अलीराजपुर जिले में कैंप की थी. इस दौरान पुलिस परिवार के लोगों पर नजर रखी थी. आरोपी के परिवार के लोगों से संपर्क करने पर पकड़ लिया. वहीं इस गिरोह के कई लोग अब भी फरार है. जिसे पुलिस पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है.

इससे पहले रायपुर पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी करने वाले पत्थर गिरोह के चार सदस्यों को अलीराजपुर जिले से गिरफ्तार किया था और बाकी सदस्य फरार हो गए थे. फरार गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर (एसएसपी) आरिफ एच शेख ने एक टीम मध्यप्रदेश के अलीराजपुर रवाना की थी. टीम ने अलीराजपुर में कैंप कर एक बार फिर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया.

पहले टीम द्वारा आरोपियों के छिपने के सभी संभावित स्थानों पर दबिश दिया था इसलिए फरार आरोपी अपने निवास स्थान छोड़कर दूसरी जगह चले गए थे, जिससे टीम को फरार आरोपियों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही थी.

टीम द्वारा मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के बोरी थाना क्षेत्र के लगभग 10 दिन तक कैंप किया. इस दौरान आरोपियों एवं उनके परिजनों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी, जिससे एक फरार आरोपी बेगम वेस्ता (42) ग्राम झाई निवासी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपी बेगम वेस्ता मुजगहन और पंडरी क्षेत्र में हुई चोरियों में शामिल रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेजा जा रहा है. शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र कर ली जाएगी.