सदफ हामिद, भोपाल। राजधानी भोपाल में आज से यानि की 19 अगस्त से सिनेमाघर खुल चुके हैं। राजधानी के 5 सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स में अक्षय कुमार की मूवी ‘बेल बॉटम’ के साथ शुरूआत हुई। कोरोना की दूसरी लहर के पूरे 4 महीने बाद से राजधानी में सिनेमाघर खुले हैं।

इसे भी पढे़ं : तालिबान का समर्थन करने वालों को मंत्री विश्वास सारंग की चेतावनी, बोले- देश में ऐसी मानसिकता और तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी

पहले दिन फिल्म देखने बहुत कम दर्शक सिनेमाघर पहुंचे हैं। सिनेमाघरों में सिर्फ 50% लोगों को ही एंट्री मिली है। थियेटर पहुंचने वाले सभी दर्शकों को कोरोना के प्रॉटोकॉल का पालन करना होगा। वैक्सीनेटेड लोगों को ही सिनेमा हॉल में ऐंट्री दी जा रही है। सिनेमाघरों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है। सिनेमाघरों के हर एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। हर शो के बाद सीटों को सेनिटाइजेशन किया जाएगा।

इसे भी पढे़ं : राजधानी में सामने आए इतने नए कोरोना मरीज, मंत्री सारंग बोले – जनता से निवेदन, कोरोना गाइडलाइन का रखें ध्यान

सिनेमाघर संचालकों का कहना है कि ‘बेल बॉटम’ के बाद ‘चेहरे’ और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस-9’ जैसी नई मूवी भी रिलीज होगी। इससे एक बार फिर दर्शकों का रुझान सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स की ओर बढ़ेगा।

इसे भी पढे़ं : चयनित शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस ने कहा- राखी लिए हाथों को सरकार हथकड़ियां पहनाना चाहती है, बीजेपी बोली- महिला शिक्षक सिर मुंडवा रही थी तब कमलनाथ कहां थे ?