रायपुर. NEWS 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के देसी टाॅक कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के साथ सलाहकार संपादक संदीप अखिल ने कई मुद्दों पर बातचीत की. 2023 में विधानसभा का चुनाव है, इसकी तैयारी को लेकर इंटरव्यू में मंत्री डहरिया ने कहा, भूपेश सरकार के नेतृत्व में जितने वादे किए थे उसे लगभग पूरा कर चुके हैं. जनता का लगातार सहयोग और समर्थन मिल रहा है.

उन्होंने अपने कार्यकाल में किए बड़े काम के बारे में बताया कि पहले नगरीय निकाय के कर्मचारियों को कई महीनों तक वेतन नहीं मिलता था. आज सभी कर्मचारियों को महीने के सात तारीख को वेतन मिल जाता है. रोल माॅडल किसे मानते हैं, इस प्रश्न पर मंत्री शिव डहरिया ने कहा, जिन लोगों ने देश की दशा-दिशा बदली वे मेरे रोल माॅडल हैं. जैसे जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ये सभी उनके रोल माॅडल हैं.

मंत्री डहरिया ने बचपन के बारे में बताया कि उनके माता-पिता की इच्छा डाॅक्टर बनाने का था पर मेरी इच्छा थी कि उससे भी अच्छा काम करु. मीडिल क्लास की पढाई के दिनों हम लोग कांग्रेस भवन के पास हास्टल में रहते थे और बाल सेवा दल बनाकर कांग्रेस के बड़े नेता आते थे तो उनका स्वागत करते थे. पढाई के दिनों कांग्रेस भवन में भी बैठा करते थे और यही से धीरे-धीरे राजनीति की शुरुआत हुई.

देखें वीडियो –

Desi Talk: देसी टॉक में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के जीवन के अनछुए पहलू…

Desi Talk: देसी टॉक में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के जीवन के अनछुए पहलू…

Posted by News24 Madhya Pradesh Chhattisgarh on Saturday, June 3, 2023