फिरोजपुर। लगातार मिल रही शिकायत के बाद फिरोजपुर जेल में कार्यवाही जारी है। इस जांच के दौरान जेल में बंद कैदी के पास भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और मोबाइल फोन मिले हैं। फिरोजपुर की केंद्रीय जेल में जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सुखजिंदर सिंह और रिशव पाल गोयल के नेतृत्व में सर्चिंग की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ मिले हैं।

इस कार्यवाही से जेल में बंद बंदियों में सनसनी फ़ैल गई है। इसके पहले भी लगातार मिल रही शिकायत के कारण ही जेल में सर्चिग की गई थी। इस बार की गई सर्चिग के दौरान जेल प्रशासन द्वारा एक मोबाइल फोन और 175 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं, जिसे लेकर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस द्वारा हवालाती संदीप उर्फ बिल्ला और अज्ञात व्यक्तियों की खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं ।

ए.एस.आई. गुरमेल सिंह ने बताया के जेल अधिकारियों द्वारा पुलिस को भेजी गई लिखती सूचना में बताया गया है कि जब उन्होंने जेल की ब्लॉक नंबर एक की चक्की नंबर 7 की तलाशी ली तो वहां पर बंद हवालाती संदीप उर्फ बिल्ला से एयरटेल कंपनी के सिम कार्ड के साथ एक कचोडा कंपनी का कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ। दूसरी और जेल अधिकारियों द्वारा नई बैरकों की तलाशी लेने पर बैरक के बाहर बनी भट्टी के पास जमीन में खड्ढा खोदकर दबा कर उसमें रखे गए 175 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं।