रायपुर। शहर में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. इसके लिए अब अगले हफ्ते से संयुक्त अभियान छेड़ा जाने वाला है. अब शहर में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग की रजिस्ट्री रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई में नगर निगम, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, जिला प्रशासन, पटवारी, आरआई, तहसीलदार शामिल होंगे.
बता दें कि अगर किसी बिल्डर या व्यक्ति ने अवैध प्लॉटिंग करके उस प्लॉट की रजिस्ट्री कराई होगी, तो उसकी रजिस्ट्री निरस्त करके दोषी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. इसके लिए निगम आयुक्त रजत बंसल ने बुधवार को तीनों विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली. हर हफ्ते के मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन इसके लिए उन्होंने तय किया है. इस दौरान एक-एक दिन दो जोन कमिश्नरी के अधिकारी कार्रवाई में शामिल होंगे.
वहीं इस अभियान में जिनका नियमितीकरण निरस्त कर दिया गया, उनके निर्माण को भी तोड़ दिया जाएगा. वहीं व्यावसायिक संस्थानों की पार्किंग पर भी निगम सख्ती बरतेगा. निगम आयुक्त ने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए सबसे पहले व्यावसायिक संस्थानों की पार्किंग को देखा जाएगा. अगर नक्शे में पार्किंग का जिक्र है और जांच के दौरान ये नहीं मिला, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कई मैरिज गार्डन और ढाबे निशाने पर
निगम सीमा इलाके और उसके बाहर स्थित 150 मैरिज गार्डन और रोड के किनारे स्थित ढाबों में पार्किंग की हालत को लेकर भी जांच शुरू होगी. कलेक्टर ओ पी चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हफ्तेभर पहले भी हुई थी. बैठक में समिति ने निर्देश दिए थे, जिसके बाद 70 होटल, ढाबे, रेस्टॉरेंट और मेरेज प्लेस को नोटिस जारी किया गया है. इनसे हफ्तेभर में जवाब मांगा गया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले बजाज बुल्स क्रिकेट टीम के मालिक के ढाबे में खाना खाने के दौरान एक हादसे में मौत के बाद ये आदेश जारी किया गया. विभाग को संदेह है कि कई होटल और ढाबे गैरकानूनी रूप से चल रहे हैं. इन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा भी कर रखा है. ननि आयुक्त का कहना है कि शादी भवनों में पार्किंग के नहीं होने से भी दिक्कत आती है. वहीं सड़क किनारे चल रहे ढाबों में भी पार्किंग इंतजाम नहीं होने से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं.
आर्किटेक्ट और इंजीनियर पर भी होगी कार्रवाई
नक्शे के खिलाफ बने भवनों पर कार्रवाई के दौरान विभाग ये भी पता लगाएगा कि नक्शा किस आर्किटेक्ट और इंजीनियर ने तैयार किया है. ऐसा करने वाले इंजीनियरों को भी ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी है.
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग निरस्त नियमितीकरण की लिस्ट देगा
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग नगर निगम को निरस्त किए गए नियमितीकरण आवेदन की लिस्ट जोन कमिश्नरों को 27 अप्रैल तक सौंपेगा. इसी लिस्ट के आधार पर जोनवार कार्रवाई की जाएगी. वहीं रायपुरा, चंगोराभाठा, भाठागांव, राजेंद्रनगर, सोनडोंगरी, हीरापुर-जरवाय, भनपुरी और गोंदवारा के साथ ही कोटा और सरोना में प्लॉटिंग की जांच पड़ताल शुरू होगी.