शेयर बाजार की स्थिति को देखते हुए एक्सपर्ट की टीम ने पूरे विश्लेषण के बाद 20 ऐसे स्टॉक में पैसे लगाने की सलाह दी है. जिसमें आपकी दमादार कमाई हो सकती है. इनमें से आप अपने पंसदीदा स्टॉक चुनकर उसमें निवेश कर सकते है.
इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत को बताते हुए इसके संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं, आइए जानते हैं आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है.
Also Read – Intraday Trading वाले ध्यान दें! आज इन शेयरों में आएगी जोरदार तेजी, मिलेगा दमदार रिटर्न…
- COAL INDIA (Green) – कोयले का भाव $330 के पार निकला, देश में बिजली की मांग बढ़ी.
- WIPRO(RED) – कंपनी का ADR करीब 1.75% गिरा, शेयर में दबाव दिख सकता है.
- UNITED SPIRITS (GREEN) – देश में स्कॉच, व्हिस्की पर टैक्स 150% से कम होने की उम्मीद, UK के PM बोरिस जॉनसन PM मोदी से टैक्स कम की अपील कर सकते है.
- RALLIS INDIA (RED) – Q4 में 8.12 करोड़ रुपये के मुनाफे की जगह 14.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
- CRISIL (RED) – Q4 में आय 16% गिरकर 706 करोड़ रुपये, मुनाफा 1% गिरकर 123 करोड़ रुपये हुआ.
- BARBEQUE NATION HOSPITALITY (GREEN) – Menu Pvt Ltd ने 1163/शेयर के भाव पर 505504 शेयर बेचे. Everest Finance And Inv ने 2.52 लाख शेयर खरीदे.
- TATA COMMUNICATIONS (RED) – Q4 में मुनाफा घटकर 365 करोड़ रुपये हुआ, मार्जिन अनुमान से ज्यादा गिरी.
- CRISIL (RED) – Q4 में आय 16% गिरकर 706 करोड़ रुपये, मुनाफा 1% गिरकर 123 करोड़ रुपये हुआ.
- JSW ENERGY (GREEN) – कंपनी ने तेलंगाना में 1,500 MW के प्रोजेक्ट के लिए करार किया.
- CRISIL (RED) – Q4 में आय 16% गिरकर 706 करोड़ रुपये, मुनाफा 1% गिरकर 123 करोड़ रुपये हुआ.
- SVP GLOBAL TEXTILES (GREEN) – टेक्निकल टेक्सटाइल सेगमेंट में 100 करोड़ का निवेश, प्रस्ताव को PLI स्कीम के तहत सरकार की मंजूरी मिली.
- HCL TECH (RED) – Q4 में अनुमान से कमजोर नतीजे, EBIT मार्जिन घटकर 18% हुई.
- CYIENT (RED) – Q4 में आय घटकर 1,181.2 करोड़ रुपये हुई, शेयर में दबाव की आशंका है.
- ANGEL ONE (Green) – सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा बढ़कर 200 करोड़ रुपये हुआ आय बढ़कर 670 करोड़ रुपये हुई, अच्छे तिमाही नतीजों के बाद आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है.
- HPCL (Green) – FY23 में देश में फ्यूल की मांग 5.5% बढ़ने की उम्मीद है, मार्च में देश में फ्यूल की मांग 3 सालों की ऊंचाई पर पहुंची.
- HDFC BANK (Red) – लगातार 2 दिनों की तेजी के बाद आज शेयर में दबाव दिख सकता है.
- BPCL, IOC (Green) – FY23 में देश में फ्यूल की मांग 5.5% बढ़ने की उम्मीद है, मार्च में देश में फ्यूल की मांग 3 सालों की ऊंचाई पर पहुंची.
- ICICI LOMBARD (Red) – Q4 में मुनाफा 1.5% गिरकर 312.5 करोड़ रुपये हुआ, शेयर में दबाव की आशंका है.
- SASKEN (Red) – Q4 में आय घटकर 113.77 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 10.64% गिरकर 27 करोड़ रुपये हुआ.
- HUL, NESTLE (Red) – महंगाई दर 6.95% पर पहुंचने के कारण मांग घटने की आशंका है.
(यहां पर दी गई निवेश सलाह विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं, कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह जरुर लें )
Also Read – Share Market Scam:Zerodha ने किया अलर्ट
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक