उधमसिंह नगर. जिले में 34 मदरसों की जांच पूरी हो गई है. जांच में मदरसों की आमदनी के स्रोत, निरीक्षण के समय उपस्थित छात्र-छात्राओं की संख्या, मदरसे में आईडीएमआई योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं, मदरसे में कार्यरत कुल अध्यापकों की संख्या समेत 32 बिंदुओं पर जांच की गई.
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी: सरसों तेल का सैंपल फेल, विक्रेता और निर्माता कंपनी पर मुकदमा दर्ज
ऊधमसिंह नगर जिले में कुल 112 मदरसे अल्पसंख्यक विभाग में पंजीकृत हैं. सातों ब्लॉक के बीडीओ और बीईओ की ओर से जांच की जा रही है. इनमें से खटीमा, गदरपुर और बाजपुर के 34 मदरसों में जांच हो चुकी है. सितारगंज में दो, जसपुर में 47, काशीपुर में 19 और रुद्रपुर में 10 मदरसों की जांच होनी अभी बाकी है. प्रभारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि जिले के सभी मदरसों की जांच के बाद मदरसा शिक्षा बोर्ड को इसकी रिपोर्ट भेज दी जाएगी.