प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही  सामने आई है, अनाजों को कीट से बचाने के लिए इस्तेमाल में आने वाले जहरीले रासायनिक पदार्थ को खुले में ही फेंक दिया।

मंडी परिसर के भीतर चना , तिवरा, सोयाबीन में डाले जाने वाले कार्बेण्डाजिम के एक्सपायरी पैकेट को खुले में कूड़ादान में फेक दिया है। एक्सपायरी पावडर के साथ एक पर्ची भी है बकायदा उसमें लिखा गया है POISON, do not use food feed or Oil purpose. मतलब इसको जानवर व बच्चे कोई भी गलती से सेवन कर लिया तो उसकी मौत हो सकती है।

रोज हजारों की संख्या में किसान कृषि समान को लेकर यहां आते हैं साथ ही सैकड़ो की संख्या में कृषि व्यापारी भी मौजूद रहते है। मंडी परिसर में खुले में जहर को फेंकने से पूरे मंडी परिसर में इस जहरीले रासायन की तीखी बदबू भर गई है, लोगो को मंडी परिसर में रुकना बेहद मुश्किल हो रहा है।

जानकारों के मुताबिक कोई भी एक्सपायरी दवाई व पावडर को खुले में नहीं फेंकना चाहिए इसे नष्ट करने की अपनी एक विधि है जिसके तहत ही इसे नष्ट किया जाना चाहिए। मंडी प्रशासन की इस लापरवाही से अनहोनी होने की आशंका बढ़ गई है।