कुंदन कुमार, पटना। इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी के विधायक आई पी गुप्ता ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर बड़ा बयान दिया है। आईपी गुप्ता ने कहा है कि इस मामले को केंद्र के सरकार को देखना चाहिए कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है वो कहीं से भी ठीक नहीं है।
वही उन्होंने हिजाब विवाद मामले को लेकर भी विधायक ने अपनी बातें रखी। आईपी गुप्ता ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो किया वो जानबूझकर नहीं किया और ना ही उनकी कोई खराब मंशा थी। ये बात सभी लोग जानते हैं कि मुख्यमंत्री जी अपने व्यक्तिगत बीमारी से जूझ रहे हैं। ये सारी चीजें उनके होशो हवास में नहीं हो रही है। अब इस पर राजनीति करना मेरे हिसाब से ठीक नहीं है। क्योंकि अभ्यर्थी जो थे, उन्होंने भी कह दिया है कि मुख्यमंत्री जी की मंशा कहीं से भी गलत नहीं था। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताई है।
वही झारखंड में बीजेपी नेता द्वारा यह कहने पर की नुसरत परवीन का संबंध दिल्ली बम ब्लास्ट से था। इसपर आई पी गुप्ता ने कहा कि, यह तो बेहद शर्मनाक है। ऐसे लोगों को चौक पर खड़ा करना चाहिए…..जैसे यूपी सरकार में मंत्री और विधायक संजय निषाद ने कुछ बातें बोली। ऐसे लोग भारतीय संस्कृति में रहने लायक नहीं हैं। बीजेपी को ऐसे नेताओं को निकाल देना चाहिए
दरअसल हिजाब विवाद पर मीडिया कर्मी से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा था कि, ‘सीएम नीतीश द्वारा हिजाब हटाने पर इतना बवाल हो रहा है। अगर कहीं और छू देते तो क्या हो जाता’
वहीं, जीतन राम मांझी के वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि, धन्यवाद दीजिए जीतन राम मांझी को जिन्होंने सच बोला। भारत सरकार और चुनाव आयोग को इसकी जांच करानी चाहिए। अगर यह सच है तो उस समय जो डीएम थे और जीतन राम मांझी इन दोनों लोगों को सजा होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद के बीच आज दिल्ली दौरे पर CM नीतीश, पीएम मोदी और अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


