iPhone 14 Series के दो मॉडल्स की कीमत कम कर दी गई है. iPhone 15 Series लॉन्च होने के बाद कंपनी ने अपनी पुरानी सीरीज के फोन्स के दाम घटा दिए हैं. अब iPhone 14 सीरीज के कुछ मॉडल्स को कम दाम में खरीद पाएंगे. iPhone 15 Series के तहत कंपनी ने चार फोन्स iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पेश किए हैं. लॉन्च के कुछ देर बाद ही Apple India की ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 14 और iPhone 14 Plus को नई कीमतों के साथ लिस्ट कर दिया गया है. साथ ही, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी फोन्स बंपर डिस्काउंट के साथ कम कीमत में मिल रहे हैं. आइये, जानते हैं.

नई प्राइस लिस्ट

ऐसे में अब iPhone 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये रह गई है. जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये रह गई है. वही 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है. वही iPhone 14 Plus के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये हो गई है. जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 89,990 रुपये में खरीद पाएंगे. 512 जीबी वेरिएंट को 1,09,990 रुपये में खरीद पाएंगे. फोन की खरीद पर यूजर्स को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 8000 रुपये की छूट दी जा रही है.

प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है iPhone 14

पिछले साल लॉन्च iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है और बेहतर फोटोग्राफी के लिए एडवांस्ड कैमरा सिस्टम मिलता है. सिनेमैटिक मोड के साथ इससे 30fps पर 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. A15 बायोनिक चिप के साथ इसकी परफॉर्मेंस दमदार है और दिनभर आसानी से चलने वाली बैटरी फोन में मिलती है. प्रीमियम बिल्ड वाले इस डिवाइस में 5G कनेक्टिविटी का फायदा ग्राहकों को दिया गया है.