iPhone 14 Discount: Apple का iPhone 14, जो 2022 में A15 Bionic चिप के साथ लॉन्च हुआ था, अब भारत में Vijay Sales पर सबसे कम कीमत में उपलब्ध है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 3,500 रुपये तक का डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और आसान EMI ऑप्शन भी दे रहा है. इसमें 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स हैं.
Also Read This: कौन हैं अरविंद श्रीनिवास? जिन्होंने क्रोम खरीदने के लिए गूगल को 34.5 अरब डॉलर का ऑफर दिया, टेक वर्ल्ड में मची सनसनी

iPhone 14 Discount
भारत में iPhone 14 की कीमत (iPhone 14 Discount)
Vijay Sales पर iPhone 14 का 128GB वेरिएंट (पर्पल) अब 50,900 रुपये में उपलब्ध है, जो पहले 59,900 रुपये था. 256GB और 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 54,900 रुपये और 64,900 रुपये है. ICICI Bank और SBI Card क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है, जिससे कीमत 49,900 रुपये रह जाती है. HDFC Bank कार्ड यूजर्स को फुल पेमेंट या EMI पर 3,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. iPhone 14 पर नो-कॉस्ट EMI 8,332 रुपये से शुरू होती है, जबकि स्टैंडर्ड EMI 2,496 रुपये से.
iPhone 14 सितंबर 2022 में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ था. iPhone 15 सीरीज के आने के बाद इसकी कीमत घटाकर 69,900 रुपये कर दी गई. अभी यह Amazon पर 61,499 रुपये और Flipkart पर 52,990 रुपये से शुरू हो रही है.
Also Read This: पीएम मोदी ने जिस 550 करोड़ की लागत से बने ब्रिज का किया उद्घाटन उसमें आई तकनीकी खराबी, 3 घंटे से फंसी हैं दो ट्रेनें ; मरम्मत कार्य जारी
iPhone 14 के फीचर्स (iPhone 14 Discount)
iPhone 14 में 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है. यह Apple A15 Bionic प्रोसेसर और अधिकतम 512GB स्टोरेज के साथ आता है. कैमरा सेटअप में 12MP वाइड-एंगल और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है. फ्रंट कैमरा 12MP का है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है.
डिवाइस में TrueDepth फ्रंट कैमरा के साथ Face ID, IP68 रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस फीचर्स भी हैं. कंपनी का दावा है कि यह एक चार्ज पर 26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है.
Also Read This: Google Made by Event 2025: Pixel 10 सीरीज से लेकर Pixel Watch 4 तक, जानिए क्या होगा खास?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें