iPhone 15 Discount: दिवाली सेल तो खत्म हो गई है, लेकिन स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी अब भी जारी है. अगर आप लंबे समय से iPhone खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये मौका आपके लिए बिल्कुल सही है. Amazon पर Apple का iPhone 15 इस समय बेहद आकर्षक कीमत में मिल रहा है. दिलचस्प बात यह है कि बैंक ऑफर्स और EMI विकल्पों के साथ आप इसे ₹50,000 से भी कम कीमत में घर ला सकते हैं.

Also Read This: Google Pixel 9 Pro Fold पर धमाकेदार ऑफर, 50 हजार से ज्यादा सस्ता हुआ फोन

iPhone 15 Discount

iPhone 15 Discount

iPhone 15 पर मिल रहा है बंपर ऑफर (iPhone 15 Discount)

Apple ने iPhone 15 को लॉन्च के समय लगभग ₹79,900 की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा था. लेकिन नए iPhone मॉडल्स (iPhone 15 Pro और 15 Pro Max) आने के बाद कंपनी ने इसकी कीमतों में कटौती की है. यही वजह है कि अब यह फोन पहले से काफी सस्ता हो गया है.

फिलहाल Amazon पर iPhone 15 का बेस मॉडल ₹50,999 में लिस्टेड है. वहीं, अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 1,529 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है. इस ऑफर के बाद फोन की कीमत ₹49,470 तक पहुंच जाती है. यानी ₹50,000 से भी कम में आपको यह प्रीमियम iPhone मिल जाएगा.

Also Read This: केंद्रीय मंत्री ने किया दिल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल 2 का उद्घाटन, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं; आज रात से शुरू कर सकेंगे सफर

EMI और अन्य फायदे भी हैं खास

अगर एक साथ पूरी रकम देना मुश्किल है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. Amazon पर iPhone 15 को आप नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं. यानी आप बिना कोई ब्याज चुकाए ₹1,339 की आसान किश्तों में फोन को घर ला सकते हैं. हालांकि, इस समय प्लेटफॉर्म पर कोई एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध नहीं है.

iPhone 15 के फीचर्स (iPhone 15 Discount)

Apple का यह फोन डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों मामलों में शानदार है. इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें डायनामिक आइलैंड फीचर भी मौजूद है. यह फीचर पहले केवल iPhone 14 Pro सीरीज में देखने को मिला था.

फोन की स्क्रीन की ब्राइटनेस 2000 निट्स तक जाती है, जिससे धूप में भी डिस्प्ले बेहद क्लियर नजर आता है.

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस. इसमें 2X ऑप्टिकल ज़ूम की सुविधा भी दी गई है.

प्रोसेसिंग के लिए इसमें A16 बायोनिक चिप दी गई है, जो पहले iPhone 14 Pro मॉडल में थी. यह चिप तेज परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी देती है.

Also Read This: Reliance और Facebook का बड़ा धमाका: बनाई नई AI कंपनी, ₹855 करोड़ से बदलेगा भारत का डिजिटल फ्यूचर

क्यों खास है यह डील? (iPhone 15 Discount)

Apple प्रोडक्ट्स पर इतनी बड़ी छूट बहुत कम देखने को मिलती है. आमतौर पर iPhones की कीमत लंबे समय तक स्थिर रहती है, लेकिन दिवाली के बाद Amazon पर यह स्पेशल ऑफर ग्राहकों के लिए बड़ा मौका लेकर आया है.

अगर आप Android से iPhone पर शिफ्ट होने का सोच रहे हैं, तो यह डील आपके लिए परफेक्ट हो सकती है. प्रीमियम फीचर्स, कैमरा क्वालिटी और लंबी लाइफस्पैन के साथ iPhone 15 इस समय बजट के लिहाज से भी एक शानदार विकल्प बन चुका है.

Also Read This: सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस घर पर! Xiaomi ने लॉन्च किया 98-इंच का धमाकेदार Mini LED TV, साथ आया Redmi Projector 4 Pro