Apple कंपनी जल्द ही अपना अगला स्मार्टफोन लाइनअप, iPhone 17 सीरीज, बाजार में लाने वाली है. इस बार iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स में डिजाइन से जुड़ा एक दिलचस्प बदलाव देखने को मिल सकता है.

टिपस्टर Majin Bu ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले जिसे ट्विटर कहा जाता था) पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें iPhone 17 Pro मॉडल के रेंडर दिखाए गए हैं. इन फोटोज़ में सबसे खास बात यह है कि फोन के पिछले हिस्से में स्थित Apple का लोगो थोड़ा नीचे की ओर शिफ्ट होता नजर आ रहा है.

Also Read This: दुनिया के सबसे महंगे फाइटर जेट की धक्का परेड… ब्रिटेन के F-35 लड़ाकू विमान को खींचकर हैंगर में ले जाने का वीडियो वायरल

Also Read This: Bharat Mobility Expo: नई तारीख का हुआ ऐलान, जानें कहां और क्या होगा खास

MagSafe रिंग के साथ नहीं मैच कर रहा लोगो

शेयर की गई तस्वीरों में जो केस दिख रहा है वो ट्रांसपेरेंट स्टाइल का MagSafe केस है. खास बात यह है कि Apple लोगो, MagSafe की चुंबकीय रिंग के ठीक बीच में नहीं है. ये पहले के मॉडल्स जैसे iPhone 16 Pro में लोगो रिंग के सेंटर में आता था, लेकिन अब की रेंडर तस्वीरों में ऐसा नहीं दिख रहा है.

हालांकि यह जानकारी अभी आधिकारिक नहीं है. Apple ने अब तक iPhone 17 लाइनअप से जुड़ी कोई पुष्टि नहीं की है. असल बदलाव क्या होंगे, यह तभी साफ होगा जब कंपनी iPhone 17 को आधिकारिक रूप से लॉन्च करेगी.

पहले भी हो चुका है लोगो का डिज़ाइन बदलाव

यह पहली बार नहीं है जब Apple लोगो की पोजिशन में बदलाव करने जा रहा है. iPhone 11 सीरीज के वक्त भी Apple ने लोगो को थोड़ा नीचे खिसका कर फोन के बीचोंबीच कर दिया था. ऐसे में यह संभव है कि कंपनी एक बार फिर लोगो की पोजिशन में हल्का बदलाव करे.

Also Read This: Reuters: न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का X अकाउंट भारत में बैन, केंद्र सरकार का बयान- हमारी ओर से कोई निर्देश नहीं

iPhone 17 Pro में हो सकता है नया फ्रेम

रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार Apple, iPhone 17 Pro और Pro Max में टाइटेनियम की जगह एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल कर सकता है. इससे फोन की लुक में बदलाव हो सकता है और डिवाइस पहले से हल्का भी हो सकता है.

सितंबर में हो सकता है लॉन्च

Apple हर साल सितंबर में अपना नया iPhone लॉन्च करता है. संभावना है कि iPhone 17 सीरीज भी सितंबर 2025 में बाजार में पेश की जाएगी.

Also Read This: boAt Wave Fortune लॉन्च: सिर्फ ₹2,599 में मिल रही स्मार्टवॉच, बिना PIN के करें पेमेंट