हेमंत शर्मा, रायपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 4 अंतर्राज्यीय सटोरियों समेत 5 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सटोरियों से नकदी समेत लैपटॉप, मोबाइल एवं करोड़ों रुपए के सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है. सभी आरोपी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में सट्टा खिला रहे थे. मुखबिर से सूचना मिलने पर सायबर सेल व न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर आरोपियों को रंगे हाथ दबोचा.

पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा क्रिकेट सट्टा के खाईवालों पर लगातार नजर रखकर मुखबिर तैनात किए गए है. इसी क्रम में 31 अक्टूबर को टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मुम्बई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है. जिस पर सायबर सेल व थाना न्यू राजेन्द्र नगर की संयुक्त टीम का गठन कर बताए ठिकाने पर दबिश दी गई. इस दौरान मौके पर क्रिकेट सट्टा खिलाते अनिल लालवानी, राहुल कटारे, कुमार कटारे, राहुल कटारे एवं संतोष उर्फ शुभम वाधवानी को रंगे हाथ पकड़ा गया.

पूछताछ में आरोपियों ने क्रिकेट सट्टा खिलाया जाना स्वीकार किया. आरोपी अनिल लालवानी, राहुल कटारे, कुमार कटारे एवं राहुल कटारे मूलतः शहडोल (म.प्र.) के निवासी है, जो न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर निवासी अपने रिश्तेदार संतोष उर्फ शुभम वाधवानी के घर आकर उसके साथ मिलकर क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 हजार रुपए नकद, 14 मोबाईल, 1 लैपटॉप एवं करोड़ों की सट्टा-पट्टी जब्त किया गया. फिलहाल सटोरियों के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर थाना में जुआ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.