मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 की नीलामी के लिए खिलाड़ियों और उनकी बेस प्राइस का आखिरकार खुलासा हो ही गया. बेंगलुरु में 27, 28 जनवरी को इन खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी.
27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों में शामिल करने के लिए आईपीएल की फ्रेंचाइजी इकट्ठा होंगी. जहां पर नीलामी के जरिए खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. गौरतलब है कि इंग्लैंड टेस्ट टीम के कैप्टन जो रुट भी इस नीलामी में शामिल होंगे. वह इस नीलामी में शामिल होने वाले सबसे नई इंट्री होंगे. खास बात ये है कि 281 कैप्ड प्लेयर्स के साथ 838 अनकैप्ड प्लेयर भी शामिल हैं. जिनमें 778 भारतीय खिलाड़ी हैं. इन खिलाड़ियों के बेस प्राइस का खुलासा हो गया है.
2 करोड़ बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- आर अश्विन, शिखर धवन, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, गौतम गंभीर, यजुवेंद्र चहल, मुरली विजय, अंजिक्य रहाणे, केएल राहुल, कर्ण शर्मा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, राबिन उथप्पा, पैट कमिंस, जेम्स फाकनर, जोश हेजलवुड, मिचेल जानसन, ग्लैन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, कैमरन वाइट, इयोन मार्गन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, कोरी एंडरसन, ब्रैंडन मैक्कालम, क्विंटन डी काक, एंजेलो मैथ्यूज, ड्वैन ब्रावो, क्रिस गेल औऱ किरान पोलार्ड.
1.5 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी- आरोन फिंच, अमित मिश्रा, डेविड मिलर, फाफ डू प्लेसिस, हाशिम अमला, जेसन होल्डर, जेसन राय, जयदेव उनादकट, जो रुट, जोनी बेयरस्टो, जोस बटलर, कासिगो रबाडा, केन विलियमसन, कुलदीप यादव, लिंडल सिमंस, मोइन अली, मोहित शर्मा, नाथन कुल्टर, नाथन लायन, पीटर हैंड्सकोम्ब, रवि बोपारा, शान मार्श, स्टीवन फिन, ट्रेविस हेड, ट्रेंट बोल्ट, वाशिंगटन सुंदर.
अब सबकी नजरें बेंगलुरु में 27 व 28 जनवरी को होने वाली नीलामी पर टिक गई हैं. ये तो नीलामी के दिन ही साफ होगा कि किस खिलाड़ी की कीमत सबसे ज्यादा लगी.