रायपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का आज अंतिम दिन है. आज के बाद लोगों के जहन से आईपीएल का खुमार पूरे एक साल के लिए खत्म हो जाएगा. लेकिन आज होने वाले मुंबई और चेन्नई के बीच फाइनल मुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि दोनों ही टीम के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. काफी रोमांचक मैच दर्शकों को देखने को मिलेगा.

दोनों ही टीमें तीन-तीन बार जीत चुके है फाइनल

फाइनल में आईपीएल खिताब के लिए गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. दोनों टीमें तीन-तीन बार खिताब जीत चुकी हैं और चौथी बार फाइनल में आमने-सामने हैं. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल दो टीमों के बीच की यह जंग निश्चित तौर पर रोचक होगी. इन दोनों टीमों के बीच हुए बीते तीन फाइनल मैचों में से दो में मुंबई को जीत मिली है तो वहीं एक बार चेन्नई जीत हासिल करने में सफल रही है.

यहां इतने बजे से होना है मैच

आईपीएल का फाइनल मैच आज यानी 12 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों के बीच मैच शाम 7:30 बजे से शुरु होगा, जिसके लिए शाम 7 बजे टॉस किया जाएगा.

दोनों टीमों में ये खिलाड़ी रहेंगे मौजूद

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डिकॉक, एविन लुइस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.