रायपुर। आईपीएल 2020 के मैचों को लेकर सट्टेबाजी जोरों पर है. रायपुर से लेकर बिलासपुर, रायगढ़ तक सट्टा खिलाए जाने के मामलों में पुलिस कार्रवाई सामने आ रही है. गुरुवार को हुए किंग्स 11 पंजाब बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान बिलासपुर में दो प्रकरणों में डेढ़ करोड़ और साढ़े पांच लाख तो रायपुर से दो लाख रुपए का सट्टा खिलाते सटोरियों को पकड़ा गया है.

आईपीएल के किंग्स 11 पंजाब बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में सबसे बड़ी कार्रवाई बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस की रही, जिसने साइबर टीम की मदद से सिंधी कालोनी से गुरूमुख थदानी के मकान के छत पर सट्टा खिलाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी 29 वर्षीय राजू कारडा, 43 वर्षीय हेेश बजाज और 45 वर्षीय गुरूमुख थदानी के पास से डेढ़ करोड़ रुपए की सट्टा-पट्टी के साथ 11 हजार रुपए नगद जब्त किया है. इस कार्रवाई में धाना सिविल लाइन के उप निरीक्षक मोहन लाल भारद्वाज, प्रआर चंद्रकांत, आरक्षक सरफराज खान, जय साहू, विकास यादव एवं साइबर टीम का महत्वपूर्ण भूमिका थी.

दूसरी कार्रवाई सरकंडा पुलिस ने की. पुलिस ने मिली सूचना पर गौतम चिमनानी व सुमित पमनानी को घर के बाहर पोर्च में टीवी चालू कर सट्टा-पट्टी लिखते हुए पकड़ा. आरोपियों के पास से 562000 रुपए का सट्टा-पट्टी,एक टीवी और दो मोबाइल जब्त किया. इस कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर थाना प्रभारी सरकंडा और आरक्षक बलवीर सिंह, तरुण केसरवानी महिला आरक्षक रीना सिंह की अहम भूमिका रही.

राजधानी रायपुर में थाना पुरानी बस्ती और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर 28 वर्षीय सागर शर्मा को सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ा. आरोपी के कब्जे से नगदी 15,000 रुपए, 2 मोबाइल, एक एलईडी टीवी और 2 लाख रुपए से उपर की सट्टा-पट्टी जब्त किया. आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 273/20 धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई.