स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-14 में रविवार के दूसरे मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल अचानक ही लोकेश राहुल की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा है. मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल ने की.
दरअसल पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से बयान जारी कर कहा है कि लोकेश राहुल ने शनिवार की रात गंभीर पेट दर्द की शिकायत की थी. उन पर दवा का भी असर नहीं हो रहा था. इसके बाद उनके कुछ टेस्ट किए गए. जिसके बाद पता चला कि वो एपेंडिसाइटिस से पीड़ित हैं. उसके लिए अब उनकी सर्जरी की जाएगी. इसके लिए उन्हें एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स का कमाल, सनराइजर्स को 55 रन से हराया, बटलर ने खेली तूफानी पारी
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल अपने शानदार फॉर्म में चल रहे थे. अब उनका इस तरह से अनफिट होकर टीम से अचानक बाहर होना पंजाब किंग्स के लिए एक बड़ा झटका है.
इसे भी पढ़ें- नंदीग्राम में CM ममता की हार: शुभेंदु की जीत पर भड़के TMC समर्थक, काफिले पर किया हमला
आईपीएल के मौजूदा सीजन में लोकेश राहुल ने 7 मैच में 331 रन बनाए. जिसमें 91 नाबाद रन उनका बेस्ट स्कोर है. इस दौरान 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. बहुत ही अच्छे लय में नजर आ रहे थे.
इसे भी पढ़ें- कोरोना महामारी में मदद: न समझे खुद को बेबस और लाचार, मदद के लिए अमित की टीम है तैयार
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें..