नई दिल्ली। रविवार को आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस शानदार मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 69 रन से मात दी. RCB की हार के साथ ही कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. यह जुर्माना आईपीएल में धीमी ओवर गति के लिए लगा है.

विराट कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्माना

आईपीएल की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है. ‘यह आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति के लिए टीम का इस सत्र में पहला अपराध था. इसलिए विराट कोहली पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया.’

इसे भी पढ़ें- चेन्नई सुपरकिंग्स की शानदार जीत, इस खिलाड़ी ने दिखाया सुपर खेल

पहले भी तीन कप्तान पर लग चुका है जुर्माना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के अलावा तीन टीमों के कप्तान पर यह जुर्माना लग चुका है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगया जा चुका है.

क्या कहता है नियम ?

नियम के मुताबिक प्रत्येक टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर का खेल पूरा करना होता है. इससे पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरू किया जाए, लेकिन अब डेढ़ घंटे के अंदर हर हाल में निर्धारित 20 ओवर खत्म करने होते हैं. 90 मिनट में टीमों को ढाई-ढाई मिनट के 2 टाइम आउट मिलते हैं. यानी एक टीम को 85 मिनट में 20 ओवर फेंकना होता हैं. इस तरह एक घंटे में प्रत्येक टीम को 14.11 ओवर फेंकना होता है.

इसे भी पढ़ें- रविंन्द्र जडेजा का जबरदस्त खेल, एक ओवर में 37 रन, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे….

दोबारा गलती की तब क्या होगा ?

यदि कोई टीम दोबारा इस सीजन में गलती करता है, तो उस पर 24 लाख का जुर्माना लग सकता है. इसके अलावा उनकी टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगेगा. तीसरी बार पर स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान पर एक मैच का बैन और 30 लाख का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है.

विराट कोहली की टीम को 69 रन से मिली हार

बता दें कि रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे. रविंन्द्र जडेजा ने अकेले 28 गेंद में ही नाबाद 62 रन की पारी खेली थी. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 69 रन से हरा दिया. इस सीजन आरसीबी ने लगातार चार जीत के बाद यह पहली हार है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack