मुंबई. आईपीएल 2021 (IPL) में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच शाम 7:30 बजे से शारजाह में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग होगी.
मुंबई इंडियंस ने अभी तक 12 में से 5 मैच जीते हैं और वो प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने भी इतने ही मुकाबले जीते हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर वो छठे पायदान पर हैं. दोनों ही टीमें चाहेंगी कि इस मुकाबले को जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में आगे बढ़ा जाए. जो भी टीम ये मुकाबला हारेगी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो जाएंगी. इसलिए दोनों टीमों के बीच हमें आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
कैसी होगी मुकाबले की पिच
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है. तेज गेंदबाजों के पूरे मैच में हावी रहने की संभावना है जबकि स्पिनर मिडिल ओवरों में घातक सबाति हो सकते हैं. हालांकि, बल्लेबाजों को पिछले साल की तरह इस बार विकेट से काफी फायदा नहीं मिला है. मौजूदा चरण में शारजाह के मैदान पर खेले गए 6 मैचों में से सिर्फ एक में ही 150 का आंकड़ा पार हो सका है. इस दौरान पांच मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किए. ऐसे में यहां 150 से अधिक के स्कोर पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
कैसा होगा शारजाह का मौसम
मुंबई इंडियंस दूसरे चरण में शारजाह में एक मुकाबले खेल चुकी है. ऐसे में उसे यहां की परिस्थितियों का बखूबी अंदाज होगा. दूसरी ओर, राजस्थान इस स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलेगी. बता दें कि मंगलवार शाम को जब मैच खेला जाएगा तो मौसम के साफ रहने की संभावना है. हालांकि, खिलाड़ियों को थाड़ी गर्मी झेलनी पड़ सकती है. तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसापास रहने की उम्मीद है. उमस 60 फीसदी के करीब रह सकती है. वहीं, बारिश के कोई आसार नहीं हैं. हवा 13-15 किमी प्रति घंटा की गति से चल सकती है.