नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता था. पिछले साल वह फाइनल में पहुंची थी लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी. आईपीएल-2022 (IPL 2022) में टीम अपने तीसरे खिताब के लिए जद्दोजहद करेगी. इसके लिए वह मेगा नीलामी (Mega Auction) में मजबूत टीम तैयार करना चाहेगी. कोलकाता ने नीलामी से पहले अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था और कई दिग्गजों को जाने दिया था. इसमें उसे पिछले सीजन फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के नाम शामिल थे.

 केकेआर ने 2018 से टीम की बल्लेबाजी में अहम रोल निभाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भी रिटेन नहीं किया था. फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया था उनमें पिछले साल धमाल मचाने वाले सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, वेस्टइंडीज के सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के नाम शामिल हैं. रसेल के लिए केकेआर ने 12 करोड़ खर्च किए. वरुण और अय्यर के लिए आठ करोड़ और नरेन के लिए छह करोड़ खर्च किए.

Kolkata Knight Riders के IPL 2022 Auction के खिलाड़ी

  • आंद्रे रसेल- 12 करोड़ रुपये
  • वरुण चक्रवर्ती – 8 करोड़ रुपये
  • वेंकटेश अय्यर- 8 करोड़ रुपये
  • सुनील नरेन- 6 करोड़ रुपये
  • पैट कमिंस- 7.75 करोड़ रुपये
  • श्रेयस अय्यर- 12.25 करोड़ रुपये