IPL 2022 FINAL: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर IPL 2022 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन का लक्ष्य दिया था।

जवाब में गुजरात ने महज 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए शानदार काम किया। पांड्या ने 34 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी लिए।

गुजरात की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए। इस दौरान साहा महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि शुभमन अंत तक रहे। मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान पांड्या ने 34 रनों की अहम पारी खेली.

उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्का लगाया। शुभमन अंत तक रहे। उन्होंने 43 गेंदों में 45 रन बनाए। शुभमन की पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल था। डेविड मिलर 19 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया।

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। इस दौरान सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 35 गेंदों में 39 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके शामिल थे।

यशस्वी जायसवाल 16 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया। कप्तान संजू सैमसन 14 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडिक्कल 2 रन बनाकर आउट हो गए। शिमरोन हेटमायर 11 रन बनाकर आउट हो गए।

गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। साई किशोर ने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया। यश दयाल ने 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। राशिद को भी मिली सफलता