IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के हेड कोच माइक हेसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे. आज राजस्थान के खिलाफ वह नहीं खेलेंगे.

अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करने के बाद टीम से जुड़ने के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिये तय शर्तों के कारण मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे.

मैक्सवेल पाकिस्तान दौरे पर गयी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें आईपीएल के वर्तमान सत्र में खेलने के लिये छह अप्रैल तक इंतजार करना होगा. माइक हेसन ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का स्पष्ट कहना है कि कोई भी अनुबंधित खिलाड़ी छह अप्रैल से पहले खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. इसलिए वे कब पहुंचते हैं, यह मायने नहीं रखता, क्योंकि वे छह अप्रैल से पहले नहीं खेल पाएंगे.

उन्होंने आगे कहा, अन्य टीम की तरह हम भी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं. हमने इसके अनुरूप योजना बनायी है. मैक्सी (मैक्सवेल) नौ अप्रैल से हमारे लिये उपलब्ध रहेगा. बता दें कि आरसीबी ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक में जीत और एक में हार मिली है.

पिछले सीज़न खूब चला था मैक्सवेल का बल्ला
ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. मैक्सवेल के बल्ले से पिछले सीज़न में 500 से ज्यादा रन निकले थे. इसे देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया था. आईपीएल 2021 में मैक्सवेल के बल्ले से 48 चौके और 21 छक्के निकले थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus