दिल्ली. 26 मार्च से सबसे ज्यादा देखे जाने वाला लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज होने वाला है. इसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इंग्लैंड के एक खेल पत्रकार Lawrence Booth ने भी लीग को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने इस लीग की आलोचना की है. जिसके बाद भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
दरअसल, लॉरेंस बूथ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए आईपीएल शेड्यूल की आलोचना की थी. उन्होंने लिखा था कि आईपीएल का शेड्यूल क्रिकेटिंग कैलेंडर का छठवां हिस्सा (करीब दो महीने) पूरा ले लेता है. इस पर अश्विन ने जवाब देते हुए कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट इंग्लिश प्रीमियर लीग 6 महीने तक चलती है.
One-sixth of the year. https://t.co/TYQdAmshYK
— Scott Redler (@RedDog7T3) February 24, 2022
इसे भी पढ़ें – Skin Care Tips : अगर आपकी स्किन भी है ऑयली, तो इन होममेड फेस पैक का करें इस्तेमाल …
प्रीमियर लीग साल में छह महीने तक चलती है
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि लॉरेंस बूथ ने ट्वीट कर आईपीएल शेड्यूल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह लीग एक साल का एक तिहायी (छठवां हिस्सा) ले लेती है. इंग्लिश प्रीमियर लीग भी तो होती है. वह तो पूरे छह महीने तक चलती है. हालांकि, उसमें खिलाड़ियों को दो मैच के बीच थोड़ा समय मिल जाता है. वह एक हफ्ते में एक या दो मैच खेलते हैं.
आईपीएल में क्रिकेट को अलग स्तर तक ले जाने की क्षमता
बेशक, अभी क्रिकेट का उस स्तर (फुटबॉल) तक पहुंचना मुश्किल है. इस पर कई तरह के सवालिया निशान भी हैं. हालांकि, आईपीएल एक वह लीग है, जिसमें क्रिकेट को उस स्तर तक ले जाने की पूरी क्षमता है. सभी क्रिकेट फैन्स, दर्शक, क्रिकेट खेलने वाले देश और स्टेकहोल्डर्स यह बात पहले से जानते हैं. इस आईपीएल के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट के बाकी फॉर्मेट या वर्ल्ड इवेंट को छोटा भी किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – शाहिद कपूर की बहन Sanah Kapur आज बनेंगी दुल्हन, जानिए किससे हो रही है शादी, देखिए मेहंदी के फोटोज …
रविचंद्रन अश्विन इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते नजर आएंगे. राजस्थान टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 5 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है. अश्विन पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आए थे. दिल्ली टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. अश्विन ने अब तक आईपीएल में 167 मैच खेले, जिसमें 145 विकेट झटके हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक