दिल्ली. IPL 2021 का सीजन खत्म हो गया है. इसमें CSK की टीम चैंपियन रही थी. फाइनल में CSK और KKR के बीच आमना सामना हुआ था. जिसमें 27 रनों से KKR हार गई थी. वहीं, अब अगले साल IPL मेगा ऑक्शन होना है. जिसकी वजह से टीमें 4 ही खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी.
ऐसे में अब KKR के एक धाकड़ बल्लेबाज का करियर खत्म होने की कगार पर लग रहा हैं, क्योंकि उसके खराब प्रदर्शन को देखते हुए KKR की टीम उसे रिटेन नहीं करेगी. KKR अपने टीम में ऐसे खिलाड़ियों को लोना चाहेगी जो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाएं.
इन खिलाड़ियों को कर सकती हैं केकेआर रिटेन !
KKR की टीम अपने 4 खतरनाक खिलाड़ियों को रिटेन करेगी. उनमें Venkatesh Iyer का नाम सबसे पहले लिया जा सकता है, क्योंकि इस खिलाड़ी ने IPL 2021 में अपने प्रदर्शन से तूफान उठा दिया था. अय्यर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में काफी माहिर हैं. वेंकटेश अय्यर ने IPL के 10 मैचों में 370 रन बनाए और गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए हैं. इस खिलाड़ी के धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर इस खिलाड़ी को जरूर रिटेन कर सकती है.
इसे भी पढ़ें – छोटी सी चुक के कारण गई इस एक्ट्रेस की जान, सेट पर हुआ था भयानक हादसा …
Shubman Gill ने ओपनिंग करते हुए KKR को कई मैच जिताए हैं. Varun Chakravarthy ने भी टीम के लिए घातक प्रदर्शन किया है उनकी गेंदों को खेलना जैसे लोहे के चने चबाना है. कप्तान के तौर इयोन मोर्गन उनकी पहली पसंद रहेंगे. KKR इन 4 खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है.
खत्म हो सकता है इस खिलाड़ी का करियर
KKR के लिए खेलने वाले Dinesh Karthik बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है. उन्होंने एक भी मैच में जिताऊ पारी नहीं खेली है. ये धाकड़ बल्लेबाज बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आया है. पिछले कुछ सीजन में वो रनों के लिए जूझते दिखाई दिए. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए KKR उन्हे रिटेन नहीं कर सकती है.
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup Second Semi-Final : क्या पाकिस्तान के विजय रथ को रोक पाएगी ऑस्ट्रेलिया, आज होगी भिडंत …
खामोश है इस बल्लेबाज का बल्ला
KKR के दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल 2021 में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2021 में 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.77 की औसत और 131.28 की स्ट्राइक रेट से महज 223 रन बनाए हैं और वे एक भी पचासा नहीं लगा पाए. कार्तिक ने रन भी बहुत ही धीमी गति से बनाए हैं. उनका बल्ला पिछले कई सीजन से खामोश है. उनके खेल पर भी अब उम्र का भी असर दिखने लगा है, वे 36 साल के हो गए हैं. जिससे उनके करियर पर तलवार लटकी नजर आ रही है.
अगले साल नहीं खरीदेगी कोई टीम!
कार्तिक रनों के लिए तरस रहें हैं. अगर KKR उन्हें रिटेन नहीं करती है तो वो अगले मेगा ऑक्शन में दिख सकते हैं IPL ऑक्शन में शायद ही कोई टीम खरीदे, क्योंकि उन्होंने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है. उनके प्रदर्शन में निरंतर गिरावट आई है. कार्तिक ने IPL 2020 के बीच में कप्तानी भी इसलिए छोड़ दी थी, ताकि वो अपने प्रदर्शन पर फोकस कर सकें. उन्होंने IPL में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक