दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमों के बीच होगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम ने अब तक इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और चार में से तीन मुकाबले जीत लिए हैं. दूसरी तरफ गुजरात का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 3 मैचों में जीत हासिल की है.
दोनों ही टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो इस मैच को रोमांचक बना देंगे. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) की नजरें प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान बरकरार रखने पर होगी, वहीं गुजरात टाइटंस (GT) चाहेगी कि वह राजस्थान को पटखनी देकर पहला स्थान हासिल करें.
बता दें कि राजस्थान और गुजरात के रिकॉर्ड्स इस सीजन में एक जैसे रहे हैं. दोनों ही टीमों ने तीन-तीन मुकाबलों में जीत हासिल किया है. लेकिन इस मैच में टॉस की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. IPL में अब तक टॉस जीतने वाले सभी कप्तानों ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इनमें से ज्यादातर मैचों में उन्हें सफलता भी मिली है.
इसे भी पढ़ें – लगातार पांचवीं हार के बाद Mumbai Indians की टीम को हुआ लाखों का नुकसान, मिली ये सजा…
वहीं, अगर मैदान की रिकॉर्ड की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स (RR) ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में 3 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत दर्ज की है और एक में हार मिली है. गुजरात ने पिछला मुकाबला इसी मैदान पर खेला था, जिसमें उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान का पलड़ा इस मैदान पर थोड़ा भारी नजर आता है.
जिमी नीशन या डेरिल मिशेल को मिल सकता है मौका
राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के रस्सी वैन डेर डूसन को मौका दिया था. मगर वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे. ऐसे में आज टीम नीशम को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. नीशम के आने से राजस्थान को गेंदबाजी में भी अतिरिक्त विकल्प मिलेगा. वहीं, अगर टीम मिशेल को मौका देती है तो बल्लेबाजी उनकी और मजबूत हो जाएगी.
कट सकता है मैथ्यू वेड का पत्ता
गुजरात टाइटंस (GT) आज विकेट कीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को आराम देकर ऋद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. वेड का बल्लेबा अभी तक आईपीएल 2022 में गरजा नहीं है, ऐसे में अब गुजरात उन्हें और मौके दिए बिना साहा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेगी.
इसे भी पढ़ें – IPL 2022 में अपना पांचवां मैच हारकर भी जीते Rohit Sharma, टी20 क्रिकेट में बनाया ये रिकॉर्ड…
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स (RR) : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन/जिमी नीशम/डेरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस (GT) : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें