मुंबई। आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को पराजित कर अपने पहले ही सफर में बुलंदी के शिखर को छू लिया. इस जीत पर गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों की चर्चा तो हो रही है, लेकिन कोच आशीष नेहरा को भी लोग सलाम कर रहे हैं. इस प्रतिस्पर्धा में जैसे-जैसे गुजरात टाइटन्स आगे बढ़ते गए, लोग नेहरा की कोचिंग स्टाइल की चर्चा करने लगे.
गुजरात टाइटन्स को आईपीएल 2022 का खिताब जिताकर कागज-कलम हाथ में लिए गुणा-भाग करने वाले ‘नेहरा जी’ ने एक तरह से अपने ट्रेडिशनल कोचिंग स्टाइल पर मुहर लगा दी है. यही नहीं नेहरा जी ने लैपटॉप-कंप्यूटर लिए बैठे बड़े-बड़े दिग्गजों को अपनी रणनीति पर सोचने को मजबूर कर दिया है.
हर खिलाड़ी करता है नेहरा की तारीफ
आशीष नेहरा जिस तरह के जिंदादिल इंसान हैं, उनकी हर कोई तारीफ करता है. कप्तान हार्दिक पंड्या पहले ही कह चुके हैं कि अगर कोई मुझे एक इंसान के रूप में समझ सकता है और मुझसे बेस्ट परफॉर्म करवा सकता है तो वह आशीष नेहरा हैं. बकौल पंड्या नेहरा ऐसे शख्स हैं, जो लोगों के साथ खूब वक्त बिताते हैं और यह बेहतरीन क्वालिटी है. आशू पा (नेहरा) और सपोर्ट स्टाफ को काफी क्रेडिट जाता है क्योंकि वे माहौल को काफी ‘चिल’ रखते हैं.
इसे भी पढ़ें : IPL 2022 Final GT vs RR: गुजरात टाइटंस ने रचा इतिहास, राजस्थान को धूल चटाकर बनी चैंपियन
नेहरा बनाते हैं पॉजिटिव माहौल
गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम को एक मजबूत परिवार के रूप में एक साथ लाने के लिए आशीष नेहरा की तारीफ करते हैं. वहीं राशिद खान कहते हैं कि नेहरा बहुत ‘पॉजिटिव’ माहौल बनाते हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के मेन कोच गैरी कर्स्टन भी आशीष नेहरा के मुरीद हैं. वे कहते हैं कि आशीष के साथ काम करने में मजा आया. वह रणनीति बनाने में बहुत अच्छा है.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING: MP में बीजेपी ने की राज्यसभा चुनाव के लिए पहले उम्मीदवार की घोषणा…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक