IPL 2022 का आज 67वां मैच खेला जाएगा. जिसमें गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना सामना होगा. इस मैच में अब तक 10 मैच जीतकर प्लेऑफ के क्वॉलीफायर-1 के लिए अपनी जगह पक्की करने वाली गुजरात टाइटंस इस मैच में अपना पूरा दम खम दिखाएगी. वहीं आरसीबी को अगर प्लेऑफ में जगह बननी है ते उनके पास ये मैच जीतने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. प्लेऑफ में जाने के लिए गुजरात को जीत हासिल करनी होगाी.
इस मैच में गुजरात अपनी जीत कायम रखना चाहेगी. वहीं आरसीबी को फाइनल फोर में जाने के लिए जीत हासिल करनी होगी. बता दें कि दोनों टीमों का आज का ये मैच आखरी होगा. जो कि बेहद रोमांचक होने वाला है. अब तक आरसीबी 7 मैच जीत चुकी है. वहीं 6 मैच हार चुकी है. अब 13 मैच के बाद टीम 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है.
दोनों टीमों में इन खिलाड़ियों के बीच होगा मुकाबला-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल.
गुजरात टाइटंस-
हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल.
इसे भी पढ़ें : IPL 2022: बीच आईपीएल में अपनी टीम का साथ छोड़ गया ये कप्तान, बढ़ी मुश्किलें, जानिए वजह…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक