IPL 2023: राजस्थान भरतपुर के खिलाड़ी आकाश सिंह का भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने का सपना पूरा होने जा रहा है। आकाश चेन्नई सुपरकिंग्स में अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाएंगे।

दरअसल आकाश को चेन्नई सुपरकिंग्स ने चोटिल तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की जगह टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि आकाश सिंह इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए भी खेल चुके हैं।

बता दें राजस्थान के भरतपुर जिले के छोटे से गांव नगला राम रतन के रहने वाले आकाश सिंह को आईपीएल में 20 लाख रुपये में खरीदा गया है। आकाश का जन्म 26 अप्रैल 2002 को भरतपुर जिले की नगर तहसील के नगला राम रतन में महाराज सिंह के घर हुआ है। बता दें कि आकाश सिंह किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

आकाश बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। आकाश 135 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गेंद फेंक लेते हैं। इससे पहले आकाश सिंह भारतीय अंडर-19 विश्वकप टीम भी खेल चुके हैं। 2020 के अंडर-19 वर्ल्डकप के 9 मैच के दौरान आकाश ने 7 विकेट लिए थे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें