IPL 2023, CSK vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का 41वां मैच रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. CSK और PBKS के बीच यह डबल हैडर का पहला मुकाबला दोपहर 03:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. आज का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. दोनों टीमें प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) की रेस में शामिल हैं.

IPL 2023, CSK vs PBKS

एमएस धोनी की टीम पंजाब के खिलाफ मैच जीतकर एक बार फिर टेबल पॉइंट्स में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी. वहीं शिखर धवन की टीम का इरादा CSK को हराकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को बरकरार रखना होगा. इस मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी.

इस IPL लीग में CSK और PBKS की टीम ने अब तक 8-8 मैच खेले हैं. जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 मैच जीते हैं और पंजाब किंग्स को 4 जीत मिली है. पॉइंट्स टेबल में CSK चौथे नंबर और पंजाब छठवें नंबर पर है.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

एमए चिदंबरम स्टेडियम के मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती थी लेकिन अब चेन्नई की विकेट पहले के मुकाबले बहुत ही धीमी हो गयी है, जिसके चलते इस पिच पर स्पिनरों को विकेट से बहुत ही सहायता मिलती है.
इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए. पहले बल्लेबाजी वाली टीम को चाहिए होगा कि 180 से अधिक रन बनाकर दूसरी टीम पर दबाव बनाया जाए. पिच पर अच्छा खासा टर्न देखने को मिल सकता है. इस लिए बल्लेबाजों को स्पिनर्स को संभल कर खेलना होगा.

CSK और PBKS की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) : डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (c & wk), तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) : शिखर धवन (C), अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (wk), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें-