IPL 2023 : IPL में आज दिल्ली को उसी के होमग्राउंड पर पंजाब किंग्स ने 31 रन से हराया. डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी भी दिल्ली कैपिटल्स को जीत नहीं दिला सकी. आईपीएल के 59वें मैच में प्रभसिमरन सिंह के शानदार शतक और हरप्रीत बरार की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 31 रन से पराजित कर दिया. पंजाब की मौजूदा सीजन में 12 मैचों में यह छठी जीत है. वहीं दिल्ली की 12 मैचों में यह सातवीं हार है. इस जीत से पंजाब ने खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है. वहीं दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही. डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने अर्धशतकीय शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े. साल्ट 21 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मिचेल मार्श कुछ खास कमाल नहीं कर सके और वह 3 रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर चलते बने. राइली रुसो को हरप्रीत बरार ने सिकंदर रजा के हाथों कैच कराकर दिल्ली को तीसरा झटका दिया.
रुसो 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अक्षर पटेल ने एक रन का योगदान दिया, जबकि मनीष पांडे को हरप्रीत बरार ने खाता भी नहीं खोलने दिया. दिल्ली ने 86 के कुल स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने 27 गेंदों पर 54 रन बनाए. अमन खान और प्रवीण दुबे 16-16 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. नाथन एलिस और राहुल चाहर ने 2- 2 विकेट चटकाए.
प्रभसिमरन ने 65 गेंदों में बनाए 103 रन
इससे पहले ओपनर प्रभसिमरन सिंह के 65 गेंद में 103 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने 7 विकेट के नुकसार पर 167 रन बनाए. आईपीएल में पहला शतक जमाने वाले प्रभसिमरन के अलावा पंजाब के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे. पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ईशांत शर्मा ने शुरुआती स्पैल में दो विकेट लेकर पंजाब पर दबाव बना दिया. दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए ईशांत का स्वागत शिखर धवन ने छक्का लगाकर किया लेकिन अगली ही गेंद पर वह राइली रुसो को कैच थमाकर चलते बने. शिखर ने सात रन बनाए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक