IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सत्र की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. पहले मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को हरा दिया. इस मैच में भारत के दो युवा बल्लेबाजों ने अपने आकर्षक शॉट्स से स्टेडियम में बैठे लाखों दर्शकों का मन मोह लिया. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने 50 गेंदों में 92 रन की तेजतर्रार पारी खेली.

इस पारी के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चेन्नई के बल्लेबाज ऋतुराज की जमकर तारीफ की. हार्दिक ने कहा कि, अगर ऋतुराज इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे. उनका खेल बेहतरीन है. जब समय आएगा तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम उन्हें समर्थन देगी.

चेन्नई की पारी की शुरुआत करने आए रुतुराज ने 50 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और नौ छक्के लगाए. उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका जिससे चेन्नई ने सात विकेट पर 178 रन ही बनाए. जवाब में गुजरात ने शुभमन गिल द्वारा खेली गई 36 गेंदों में 63 रनों की पारी के बदौलत मैच चार गेंद शेष रहते जीत लिया. इस मैच में दोनों टीमों ने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया.