IPL 2023: आईपीएल का आगाज हुए अभी ज्यादा दिन हुआ नहीं कि एक बेहद बुरी खबर सामने आई है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वनडे टीम के कप्तान केन विलियम्सन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगी घुटने की चोट के कारण भारत में इस वर्ष अक्टूर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्वकप से बाहर हो सकते हैं. 32 वर्षीय विलियम्सन 31 मार्च को आईपीएल के 16वें सत्र के शुरुआती मैच में गुजरात टाइटन्स के लिए चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह पूरे आईपीएल से बाहर हो गए. रिपोर्ट के अनुसार अब विलियमसन की घुटने की सर्जरी होगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि, विलियमसन अगले तीन हफ्तों में अपने घुटने की सर्जरी कराएंगे. इसके बाद उन्हें रिहैब के लिए कम से कम छह महीने का समय लगेगा. सर्जरी की खबर के बाद विलियमसन ने कहा कि मुझे गुजरात टाइटन्स और न्यूजीलैंड टीम का बहुत सहयोग मिला है. चोट लगना मेरे लिए निराशा भरा रहा. मेरा पूरा ध्यान अब सर्जरी पर होगा और मैं जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने की कोशिश करूंगा.

दाएं हाथ के बल्लेबाज विलियमसन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. वह सीएसके की पारी के दौरान रुतुराज गायकवाड़ द्वारा लगाए गए शॉट को बाउंड्री पर कैच करने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनका घुटना चोटिल हो गया और उन्हें तुरंत ही सहयोगी स्टाफ के सहारे से मैदान से बाहर जाना पड़ा था. जांच के बाद उन्हें लीग के पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा.

विलियमसन अब तक 94 टेस्ट मैचों में 54.89 की औसत से 8,124 रन बना चुके हैं. इस प्रारूप में उनके नाम छह दोहरे शतक, 28 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है. उन्होंने 161 वनडे मैचों में 47.85 की औसत के 6,555 रन बनाए हैं और उनके नाम 13 शतक तथा 42 अर्धशतक है. इसके अलावा 87 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 122.89 की स्ट्राइक रेट और 17 अर्धशतकों की मदद से 2,464 बनाए हैं.