IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. राजस्थान ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीतकर पंजाब को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. सीजन के आखिरी चार लीग मैच अब शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे.
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही. पॉवरप्ले में ही तीन विकेट गिर गए थे. पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने प्रभसिमरिन सिंह को पवेलियन भेज दिया था. 13वें ओवर में 100 रन पूरे हुए थे. उसके बाद जीतेश शर्मा 44 ने पारी को संभाला. फिर अंत में सैम करन के नाबाद 49 और शाहरुख खान के नाबाद 41 रनों की बदौलत टीम ने 187 रनों का आंकड़ा छुआ. नवदीप सैनी तीन विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे.
जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. जोस बटलर लगातार तीसरी बार जीरो पर आउट हो गए. फिर देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतकीय पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने भी अर्धशतक जड़ा. फिर कप्तान संजू सैमसन 2 रन बना पाए. आखिरी में शिमरोन हेटमायर ने 28 गेंदों पर शानदार 46 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया.
राजस्थान की टीम ने अपने 14वें मुकाबले में यह सातवीं जीत दर्ज की. इस टीम ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन दूसरे हाफ में इसका ग्राफ गिर गया. अब यह टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. अगर प्लेऑफ की उम्मीदों की ओर देखें तो उसको अन्य मुकाबलों की ओर देखना होगा. राजस्थान ने पिछले सीजन फाइनल खेला था और वहां गुजरात से हारकर टीम रनर अप बनी थी पर इस बार टीम प्लेऑफ में जाने के लिए भी तरस रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक