IPL 2023: आईपीएल (IPL) का आगाज होते ही खिलाड़ियों के चोटिल होने का दौर जारी है. ऐसे में सभी टीमों के लिए चिंता का सबब बनते जा रहा है. कई टीमों के तो अहम खिलाड़ी चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए हैं. इसी समस्या से आरसीबी (RCB) की टीम भी जूझ रही है. ऐसे में कोलकाता से मिली करारी हार के बाद आरसीबी (RCB) ने रीस टॉपली की जगह अपने टीम में खतरनाक गेंदबाज की एंट्री करवाई है.
दरअसल, आरसीबी और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान फिल्डिंग करते हुए तेज गेंदबाज रीस टॉपली चोटिल हो गए थे. अब टीम ने उनके रिप्लेसमेंट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को टीम में शामिल किया है. वेन पार्नेल के टीम में जुड़ने से टीम की बॉलिग को मजबूती मिलेगी. पार्नेल अपनी गेंदबाजी से कभी मैच को पलट सकते हैं. पार्नेल को टीम में साबित करने का फैसला आरसीबी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
पार्नेल साउथ अफ्रीका टीम में तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालते हैं. ऐसे में आरसीबी के आगामी मुकाबलों में उन्हें टीम मैनेजमेंट मौका दे सकती है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 26 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 26 विकट हैं. उनका आईपीएल में बेस्ट 27 रन देकर 3 विकेट रहा है. साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए इन्होने टी20 क्रिकेट में 56 मैचों में 59 विकेट लिए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक