IPL 2023: बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (RINKU SINGH) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रविवार को असंभव जीत दिलाकर रातों-रात स्टार बन गए. उन्होंने यश दयाल के आखिरी ओवर की अंतिम पांच गेंदों पर छक्का लगाकर गत चैंपियन गुजरात के विजयी रथ पर रोक लगाया. रिंकू ने जिस बल्ले से पांच गगनचुंबी छक्के लगाए वह उनका खुद का नहीं था.
बता दें कि, जिस बल्ले से रिंकू सिंह ने 5 छक्के मारे वह बल्ला केकेआर के कप्तान नितीश राणा का था. हालांकि, राणा अपना बल्ला रिंकू को देने से पहले काफी हिचक रहे थे. राणा ने कहा कि, रिंकू ने जिस बल्ला का इस्तेमाल किया वह मेरा है और इस सत्र में मैंने दोनों मैच इसी बल्ले से खेले. मैंने पूरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और पिछले वर्ष के आखिरी 4-5 मैच इसकी बल्ले से खेले.
राणा ने आगे कहा कि, रविवार को मैंने अपना बल्ला बदला. रिंकू ने मेरा बल्ला मांगा. मैं शुरुआत में अपना बल्ला नहीं देना चाहता था, लेकिन ड्रेसिंग रूम से कोई यह बल्ला उठा लाया. उन्होंने टीम के ट्विटर हैंडल पर कहा कि, मुझे अहसास था कि वह यह बल्ला चुनेगा क्योंकि यह उठाने में काफी अच्छा लगता है और मेरे वजन के हिसाब से यह बल्ला हल्का है. अब यह बल्ला रिंकू का है, मेरा नहीं.
केकेआर के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने भी शानदार बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह की सराहना की. पंडित ने कहा कि कोच, क्रिकेटर, प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मेरे 43 वर्षों के करियर के दौरान मैंने इससे पहले सिर्फ दो पारियां देखी थी. एक में रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी में छह छक्के जड़े थे और दूसरी में जावेद मियांदाद ने शारजाह में अंतिम गेंद में छक्का जड़ा था. इसके बाद मैं रिंकू को देख रहा हूं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू को कभी क्रिकेट खेलने के लिए अपने पिता से मार भी खानी पड़ी थी. बेहद गरीबी और अभाव के बीच संघर्ष कर इस मकाम तक पहुंचे रिंकू के परिवार के लिए उनकी यह उपलब्धि किसी ख्वाब के सच होने जैसी है. लेकिन, करियर में यहां तक पहुंचना उनके लिए इतना आसान नहीं था. उनके पिता खानचंद रसोई गैस सिलिंडर की डिलीवरी का काम करते हैं और अब भी वह इसी पेशे से जुड़े हैं. अपने बेटे के संघर्ष को याद करते हुए वह कहते हैं कि कई बार उन्होंने क्रिकेट खेलने पर रिंकू की पिटाई भी की थी.
- CG Morning News : रायपुर और जशपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM साय, राजधानी में 27 सितंबर से 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन, प्रयागराज कुंभ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें और भी खबरें…
- Atal Bihari Vajpayee 100th Birthday: ग्वालियर का वह स्कूल जहां अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी पढ़ाई, आज भी सहेज कर रखा है अटेंडेंस रजिस्टर, पूर्व PM की पूजा के बाद लगती है कक्षाएं
- योगी के बयान पर भड़के अजय राय, बोले- देश सच जानता है, अमित शाह को इस्तीफा देना पड़ेगा
- CG Weather News : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी बारिश, राजधानी में छाए रहेंगे बादल
- Iqra Hasan Marriage: बला की खूबसूरत सांसद इकरा हसन चौधरी करने वाली हैं शादी, जानें कैसा होगा इनके सपनों का राजकुमार, कैमरे पर दे दिया जवाब
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक