IPL 2024, PBKS vs GT: आईपीएल-17 के 37वें मुकाबले में आज दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

बता दें कि मौजूदा सीजन में कोलकाता और पंजाब दोनों ही टीमों का प्रदर्शन लगभग एक सा ही रहा है. पंजाब 7 मैच में से 2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. दूसरी ओर गुजरात 7 मैच में से 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. ऐसे में आज दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए महत्वपूर्ण 2 अंक हासिल करना चाहेगी. आइए इस मैच से जुड़े जरुरी आकड़ों पर एक नजर डालते है.

हेड टु हेड में दोनों टीमें बराबर

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हेड टु हेड मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों का पलड़ा एक सामान नजर आता है. IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं. 2 में PBKS और 2 में ही GT को जीत मिली. इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी. लीग के मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. पिछले मैच में गुजरात के होम ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें पंजाब को 3 विकेट से जित मिली थी.

बता दें कि गुजरात को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ करारी हार मिली थी. GT की पूरी टीम सिर्फ 89 रन पर पवेलियन लौट गई थी. ऐसे में टीम के बल्लेबाज PBKS के खिलाफ मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. कप्तान शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं पंजाब की बात करे तो PBKS का शीर्ष क्रम अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले में टीम के 4 बल्लेबाज सिर्फ 14 रन पर पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में उन्हें GT के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा. आशुतोष शर्मा से एक और अच्छी पारी की उम्मीद होगी.

महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रेत से बनी होने के कारण तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद पहुंचाती है. यहां 170 से 180 रन का स्कोर जीत के लिए पर्याप्त माना जाता है. यहां बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए समान अवसर होते हैं. हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज थोड़े कारगर साबित हो सकते हैं. बल्लेबाज अगर शुरुआती ओवर में तेजी से रन बनाते हैं तो गेंदबाजों पर दबाव बनाया जा सकता है. टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे.

इस स्टेडियम में घरेलू क्रिकेट के 23 टी-20 मैचों में से 15 पहले बल्लेबाजी करने वाली और 8 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 148 और दूसरी पारी का 116 रन है. यहां 4 IPL मुकाबलों में पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 2-2 मैच अपने नाम किए हैं. यहां सर्वोच्च टीम स्कोर मुंबई इंडियंस (MI) 192/7) के नाम दर्ज है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स

प्रभसिमरन सिंह/अथर्व ताइदे, राइली रूसो, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

इम्पैक्ट सब: हरप्रीत भाटिया

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद/अजमतुल्लाह ओमरजई, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वॉरियर.

इम्पैक्ट सब: शाहरुख खान/साई किशोर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H