IPL 2024, RCB vs DC: आईपीएल सीजन 17 के 62वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्ल बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आज का यह मैच RCB के लिए काफी अहम होने वाला है. क्योंकि अगर आज वह यह मैच हार जाती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स आज RCB के खिलाफ जीत हासिल कर 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल करना चाहेगी. आइए इस मैच से जुड़े कुछ अहम आकड़ों पर डालते है एक नजर.

बता दें कि फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच में जीत हासिल की है और 10 पॉइंट्स के साथ वह पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 12 में से 6 मैच जीते हैं. वह अंक तालिका में 12 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर है. राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट की वजह से दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है, इस वजह से आज उनकी जगह अक्षर पटेल टीम की कमान संभालेंगे.

RCB vs DC हेड-टु-हेड रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्ल बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड-टु-हेड मुकाबलों में बेंगलुरु का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें बेंगलुरु ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि दिल्ली ने 11 मैचों में जीत का स्वाद चखा है. वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. बेंगलुरु का दिल्ली के खिलाफ उच्चतम स्कोर 215 रहा है जबकि सबसे कम स्कोर 137 रन है. वहीं, दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ 196 रन बनाए हैं जबकि सबसे कम स्कोर 95 रन है.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

बता दें कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां आमतौर पर सपाट पिच होती हैं. यहां की बाउंड्री छोटी है, इस कारण खिलाड़ियों के लिए छक्के लगाना आसान हो जाता है. परिणामस्वरूप, इस मैदान पर बड़े स्कोर बनना सामान्य है. टीमें अक्सर इस स्थान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं. टॉस जीतने वाले कप्तान के क्षेत्ररक्षण चुनने की संभावना अधिक है.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आखिरी आईपीएल मैच गुजरात टाइटंस (जीटी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. उस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147/10 का स्कोर किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 13.4 ओवर में सिर्फ 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था.

RCB और DC की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोड़, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन.

दिल्ली कैपिटल्स

जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नाइब, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H