IPL 2024 में प्लेऑफ के लिए जिन 4 टीमों ने क्वालीफाई किया है, उनमें KKR, RR, SRH और RCB हैं, ये टीमें पिछले साल फिसड्डी साबित हुई थीं.
IPL 2024: आईपीएल 2024 में सब कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है. इस लीग की 2 सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकीं. इस बार पिछले सीजन की उलट सब कुछ दिख रहा है. साल 2023 में जिन टीमों ने निराश किया था वो इस साल कमाल कर रही हैं. इस सीजन के 68 मैचों के बाद प्लेऑफ को लेकर एक अजब संयोग बना है. इस बार टॉप 4 से वो सभी टीमें गायब हैं, जिन्होंने पिछले सीजन प्लेऑफ में एंट्री की थी.
IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
राजस्थान रॉयल्स (RR)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
इस बार इन चार टीमों ने कमाल का खेल दिखाया और प्लेऑफ में एंट्री ली. लेकिन पिछला सीजन इन चारों ही टीमों का खराब गया था. पिछले सीजन केकेआर 7 वें नंबर पर थी, लेकिन इस सीजन ये टीम टॉप पर कब्जा जमाए हुए है.
पिछले साल IPL 2023 के प्लेऑफ की 4 टीमें
गुजरात टाइटंस (GT)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
मुंबई इंडियंस (MI)
ये सभी टीमें पिछले सीजन प्लेऑफ में पहुंची थीं. जहां लखनऊ और मुंबई का सफर खत्म हुआ था. गुजरात टाइटंस और चेन्नई के बीच खिताबी जंग हुई थी, जिसमें सीएसके ने रोमांचक जीत दर्ज करके अपनी 5 वीं ट्रॉफी उठाई थी, लेकिन इस सीजन यह टीम 5 वें नंबर पर है. गुजरात की टीम इस सीजन 8वें, लखनऊ टीम 7वें जबकि मुंबई इंडियंस 10 वें नंबर पर.