IPL 2024 Awards List: आईपीएल 2024 में प्राइज मनी और अवार्ड लिस्ट सामने आ गई है. फाइनल मैच के बाद सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे गए.

IPL 2024 Awards List: इंडियन प्रीमियर लीग 2204 अब खत्म हो गया है. 26 मई को इस सीजन का फाइनल हुआ, जिसमें केकेआर चैंपियन बनी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टीम ने 8 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हराया और ट्रॉफी अपने नाम की. खिताब जीतने पर केकेआर को प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ रुपए मिले, जबकि रनर-अप SRH ने 12.50 करोड़ रुपए जीते. फाइनल मैच के बाद इस सीजन के अवार्ड भी दिए गए. कुल 9 अवार्ड में से 6 तो केकेआर और एसआरएच के प्लेयर ले गए.

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा 2 अवॉर्ड सुनील नरेन को मिले. ऑरेंज कैप पर विराट कोहली का कब्जा हुआ, पर्पल कैप हर्षल पटेल के नाम रहा. सुनील नरेन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. आइए नीचे देख लेते हैं कि इस सीजन किन खिलाड़ियों ने अवार्ड जीते.

IPL 2024 में अवार्ड की पूरी लिस्ट

Serial NumberAwardPlayer/TeamPrize Money (INR)
1इमर्जिंग प्लेयर ऑफ सीजननीतीश कुमार रेड्डी (SRH)10 लाख
2ऑरेंज कैपविराट कोहली (RCB)10 लाख
3पर्पल कैपहर्षल पटेल (PBKS)10 लाख
4सुपर स्ट्राइकर ऑफ सीजनजेक फ्रेजर-मैगर्क (DC)10 लाख
5अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ सीजनसुनील नरेन (KKR)10 लाख
6मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ सीजनसुनील नारायण (KKR)10 लाख
7सीजन के सबसे ज्यादा छक्के (42 छक्के)अभिषेक शर्मा (SRH)10 लाख
8सीजन के सबसे ज्यादा चौके (64 चौके)ट्रेविस हेड (SRH)10 लाख
9सीजन का सर्वश्रेष्ठ कैचरामनदीप सिंह (KKR)10 लाख
10सीजन की सर्वश्रेष्ठ पिच और ग्राउंडराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद50 लाख
11फेयरप्ले अवार्डसनराइजर्स हैदराबाद (SRH)10 लाख

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H