IPL 2024: आईपीएल 2024 में रिकॉर्ड्स की बारिश हुई है. जानिए उन 5 कारनामों के बारे में, जो इससे पहले कभी नहीं हुए थे.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन खत्म हो गया है. इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी है. 26 मई को खेले गए फाइनल में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता. 22 मार्च से शुरू हुए इस सीजन में कुल 74 मैच खेले. इस दौरान कई रोमांचक मैच भी हमें देखने के मिले. पूरे सीजन में बल्लेबाजों ने कमाल किया और रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी है. हम आपके लिए वो 5 रिकॉर्ड लाए हैं, जिन्होंने इस सीजन खास और यादगार बना दिया.

IPL 2024 में बने पांच खास रिकॉर्ड

  1. हैदराबाद ने बनाया IPL फाइनल का सबसे छोटा स्कोर

आईपीएल 2024 में सबसे खास रिकॉर्ड फाइनल मुकाबले में बना. इस मैच में SRH की टीम 113 रनों पर सिमट गई. उनसे इस लीग के इतिहास में फाइनल का सबसे छोटा टारगेट बनाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था, जो साल 2013 के सीजन में 149 रन का टारगेट चेज करते हुए 125 रन पर ही बना सकी थी.

  1. फाइनल का सबसे तेज रन चेज हुआ

इस सीजन आईपीएल फाइनल में सबसे तेज रन चेज होने का रिकॉर्ड बनाया. केकेआर ने SRH द्वारा दिए गए 114 रनों के टारगेट को 10.3 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. फाइनल में केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को जीत दिला दी.

  1. इस सीजन सबसे ज्यादा सेंचुरी लगीं

आईपीएएल 2024 में इस लीग के इतिहास की सबसे ज्यादा 14 सेंचुरी लगीं. यह IPL के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है. इससे पहले साल 2023 में 12 शतक लगे थे.

  1. इस सीजन आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बना

इस सीजन आईपीएल इतिहास में एक मैच का सबसे बड़ा स्कोर बना. पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH ने 30वें मुकाबले में RCB के खिलाफ 287 रन बनाए थे. इस लीग के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है.

  1. एक IPL मैच में पहली बार बने 549 रन

इस सीजन एक मैच में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी बना. सीजन के 30 वें मैच में SRH और RCB ने मिलकर बेंगलुरु के मैदान पर कुल 549 रन ठोक डाले थे. ये टी-20 क्रिकेट के किसी भी मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी है.

यह भी पढ़ें : IPL 2024 : एक दो नहीं पूरे 7 रिकॉर्ड बनाए, विराट कोहली के लिए गोल्डन रहा ये सीजन