IPL 2024: आईपीएल के इस सीजन अगर किसी बल्लेबाज की चर्चा सबसे ज्यादा रही वो हैं विराट कोहली. 7 रिकॉर्ड के साथ उन्होंने इस सीजन को यादगार बनाया.

IPL 2024: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भले ही खिताब जीता, लेकिन पूरे सीजन रनों की बारिश करने वाले विराट कोहली फैंस का दिल जीत ले गए. भले ही किंग कोहली की टीम RCB फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई, लेकिन इस दिग्गज ने बल्ले से जलवा दिखाया और सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्हें ऑरेंज कैप मिला. यह सीजन कोहली के लिए बेहद खास रहा है, क्योंकि उन्होंने इस लीग में अपने 8 हजार रन पूरे किए. सिर्फ इतना ही नहीं ऐसे 7 रिकॉर्ड हैं, जो विराट कोहली के इस सीजन खास और यादगार बना गए हैं.

1. भारत में 9000 टी20 रन बनाने वाले पहले बैटर

विराट कोहली आईपीएल में किसी भी एक मैदान पर 3 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन हजार रन पूरे किए. इस मैदान पर कोहली के नाम अब 3040 रन हो गए हैं.

2. भारतीय सरजमीं पर 9 हजार रन पूरे किए

विराट कोहली भारतीय सरजमीं पर 9000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने 268 टी20 मैचों में 9014 रन बनाए हैं, इस लिस्ट में कोहली के बाद दूसरा नाम रोहत शर्मा का है, जो अब तक 8008 रन बना चुके हैं.

3. ऑरेंज कैप अपने नाम किया

विराट कोहली इस सीजन के ऑरेंज कैप विनर हैं. उन्होंने आरसीबी के लिए 15 मैचों में 61 की औसत से 741 रन जोड़े और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. खास बात ये है कि इस सीजन कोहली के बल्ले से 5 फिफ्टी और 1 सेंचुरी भी निकली.

4. 2 बार ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले इंडियन

विराट कोहली आईपीएल इतिहास के 2 अलग-अलग सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले इकलौत भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये कमाल कोई भी इंडियन नहीं कर पाया था. कोहली ने इस सीजन से पहले साल 2016 में 973 रन बनाए थे. उस सीजन RCB फाइनल में SRH के हाथों हार गई थी.

5. 8 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज

विराट कोहली ने इस सीजन अपने आईपीएल करियर में 8 हजार रन पूरे किए. वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. अब इस लीग में उनके नाम 8004 रन हो गए हैं. कोहली ने 8 शतक और 55 फिफ्टी जमाई हैं.

6. एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले प्लेयर

विराट ने आईपीएल 2024 में RCB के लिए 250 मैच पूरे किए. वो टी20 इतिहास में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर बने हैं.

7. दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली

आईपीएल 2024 में विराट के नाम दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 113 नाबाद रन बनाए थे. उनसे आगे सिर्फ लखनऊ सुपर जायट्ंस मार्कस स्टोइनिस हैं, जिन्होंने इस सीजन CSK के खिलाफ 124 रन की नाबाद पारी खेली थी.