Baba Bageshwar: मध्यप्रदेश के छतरपुर के गढ़ा धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. जहां भी वह कथा सुनाने पहुंचते हैं वहां लाखों की भीड़ पहुंच जाती है. उनकी शादी को लेकर लगातार चर्चाएं होती हैं. साथ ही कइयों के साथ उनके नाम भी जुड़ते हैं. बीते कई दिनों से धीरेंद्र शास्त्री 22 से 26 मई तक दुबई में थे. जहां उन्होंने शनिवार 25 मई को अपने दरबार में अपने विवाह और बर्थडे को लेकर बड़ी बात कही.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री दरबार में आए अपने भक्तों से कहा कि जो भी जानकारी बागेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल पर आता है वही सत्य है. अन्य यूट्यूब को लेकर उन्होंने कहा कि व्यू बढ़ाने के चक्कर में रोज तो हमारी शादी करवा देते हैं, रोज हमारा हैप्पी बर्थडे करवा देते हैं…रोज न जाने क्या-क्या यूट्यूब पर डाल देते हैं…उससे दिक्कत नहीं हमें. लेकिन भ्रामक जानकारी प्राप्त होती है.

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि बड़ी अद्भुत बात यह है कि ”रोज हमारी शादी होने वाली लड़की बदल देते हैं… भई एक फिक्स रहे तो ठीक है… कम से कम हम भी प्रसन्न हो जाएं, चलो अब भाड़ में गया लो अब झंझट खत्म है…” पर यह यूट्यूब चलाने के चक्कर में जगह जगह डाल देते है, हालांकि हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है वह अपना काम कर रहे हैं. पर हम आपको सावधान कर रहे हैं कि आपको कोई और सुविधा न हो, भ्रामक जानकारी आपको न मिले.

बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर और कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बीते कुछ दिन पूर्व संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे थे. जहां दुबई पहुंचने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने जमकर यूएई की तारीफ की, यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. दुबई में उन्होंने 22 से 26 मई तक दरबार लगाया.

गौरतलब है कि चर्चा में आने के बाद से ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी की लगातार चर्चा होती रहती है. कुछ कथावाचकों के साथ भी कथित रूप से इनके नाम जुड़े थे, लेकिन इन चर्चाओं को धीरेंद्र शास्त्री खारिज करते रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H