IPL 2024: आईपीएल 2024 में 32 मैच हो गए हैं. इन मैचों के बाद प्वाइंट टेबल में कौन सी टीम कहां है, चलिए विस्तार से जान लेते हैं…
IPL 2024: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की जंग रोमांचक होती जा रही है. सीजन के 32 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की और प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर से सीधा छठवें स्थान पर आ पहुंची है. ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की और अपने आप को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है. 17 अप्रैल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले जीटी को 89 रनों पर समेटा फिर 8.5 ओवरों में 6 विकेट से मैच जीत लिया.
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के 6 पॉइंट्स हो गए और टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें से छठे नंबर पर पहुंच गई. वहीं 6 विकेट से हराने वाली गुजरात टाइटंस अब 7वें नंबर पर खिसक गई है. इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने 7 मैच खेले, जिनमें से उसे 4 में हार मिली, जबकि तीन मैच अपने नाम किए.
प्वाइंट टेबल में टॉप 5 टीमें
- राजस्थान रॉयल्स (RR)
इस सीजन प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर राजस्थान रॉयल्स है, जिसने 7 में से 6 मैच जीते हैं उसके पास 12 अंक हैं.
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर है, जिसने 6 में से 4 मैच जीते हैं और उसके पास 8 अंक हैं.
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 6 में से 4 मैच जीते हैं. 2 मैचों में रुतुराज गायकवाड़ की टीम को हार मिली है.
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम, जिसने इस सीजन 6 में से 4 मैच जीते हैं. इस टीम के कप्तान पैट कमिंस हैं.
- लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)
पांचवे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम ने 6 में से तीन मैच जीते हैं. उसके पास 6 अंक हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक